|
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर, 1943 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने सिंगापुर में आजाद हिन्द सरकार के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद उन्होंने अंदमान निकोबार द्वीप समूह को जापानियों से मुक्त कराया था और उन्होंने उसका नाम रखा था ह्यशहीद स्वराज द्वीप समूहह्ण। वह दिन था 30 दिसंबर 1943। उसी की याद में इस यात्रा का आयोजन फोरम फॉर इंटीग्रेटेड नेशनल सिक्युरिटी(फिन्स) ने किया था।
टिप्पणियाँ