|
फरीदाबाद में बूचड़खाने खोलने के विरूद्धहिन्दू संगठन हुए लामबंद
संत गोपाल दास ने भी दी चेतावनी
गो रक्षा दल के साथ मिलकर मौके पर गो तस्करों की गाड़ी को रोका था
तस्करों की कार को आग के हवाले किया
वाहनों में बंद पशुओं ने तोड़ दिया था दम आए दिन हो रही है गो तस्करी
हरियाणा प्रदेश में गो तस्करी को लेकर जनाक्रोश जनांदोलन का रूप लेने लगा है। गो भक्तों में गो धन की हो रही निर्मम हत्या और खोले जा रहे बूचड़खानों को लेकर काफी रोष व्याप्त है। उनका मानना है कि हरियाणा सरकार गो धन संरक्षण व संवर्धन को लेकर अनेक घोषणाएं कर चुकी है, जो सभी झूठी साबित हुई हैं। अब बूचड़खाने खोलकर पशु धन की हत्या को वैध करार देने का काम सरकार कर रही है। वहीं 8 जनवरी को जींद में गो भक्तों पर पुलिस ने लाठियां भांजी,जो कि गो तस्करों का विरोध कर रहे थे।
गत दिवस गुड़गांव में प्रशासन ने गायों से भरा एक वाहन जब्त तो कर लिया, लेकिन जिस तरह वाहन में भरे हुए पशु दम तोड़ गए उसने लोगों को काफी निराश किया है। यही नहीं गत दिवस रोहतक के निकट महम में गो मांस से भरे वाहन की खबर लगते ही आस-पास के लोगों ने गो रक्षा दल के साथ मिलकर मौके पर गो तस्करों की गाड़ी को भी पकड़ लिया और कोहरे का फायदा उठाकर भाग रहे वाहन को गांव मदीना के पास पकड़ लिया। यहां इस बात से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है कि हरियाणा के वे इलाके जो उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हैं उनमें आए दिन गो तस्करी की घटनाएं हो रही हैं। यही नहीं प्रदेश के मेवात क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे आम व्यक्ति त्रस्त हो रहा और सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहा है। गो भक्तों की मानें तो उन्हें यह जानकारी मिली कि हिसार के गांव बीहड़ में गो हत्या को अंजाम देकर गो तस्कर जा रहे हैं। इससे गो रक्षक सेवा दल के हिसार-हांसी के सदस्य सतीश, आकाश और शहीद भगत सिंह एकता संगठन के प्रधान अजीत घनघस ने अपनी सतर्कता को बढ़ा दिया और 5 जनवरी की सुबह हिसार से दिल्ली की ओर जा रहे वाहन को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि इस घटना की जब जानकारी आस-पास के गांवों में लगी तो लोग गुस्से में आ गए और तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। गो भक्तों का मानना है कि हरियाणा की हुड्डा सरकार गो संरक्षण नीति पर वास्तव में चाहे कुछ न करे पर झूठे वायदे कर लोगों को गुमराह न करें।
फरीदाबाद में बूचड़खाना खोलने के खिलाफ आगे आए हिंदू संगठन प्रदेश में हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर-23 में अत्याधुनिक बूचड़खाना खोले जाने की घोषणा से हिन्दू संगठनों सनातन धर्म, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अनेक संगठनों में रोष व्याप्त है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष कांति लाल जैन ने चेतावनी दी है कि सरकार ने ऐसी जन विरोधी योजनाओं को बंद नहीं किया तो वे देश व्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होने कहा कि गो तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और गो तस्करों को गो माता की हत्या के आरोप में धारा 302 लगाकर हत्या का मामला दर्ज कर सख्त से सख्त सजा देने का प्रावधान किया जाए। उधर गो चारान भूमि को खाली कराने व गो धन संरक्षण के लिए पहले से ही आंदोलन कर रहे संत गोपाल दास ने विरोध में उप सचिवालय फरीदाबाद में सत्याग्रह एवं अनशन शुरू कर चेतावनी दी है कि बूचड़खाने खोले नहीं जाने चाहिए, बल्कि बंद होने चाहिए। संत गोपाल दास ने चेतावनी दी है कि इस पवित्र कार्य में देश के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन उनके साथ हैं। संत गोपाल दास ने कहा कि हरियाणा सरकार गो धन के महत्व को समझ पाने में असफल बनी हुई है। जिस हरियाणा में दूध, दही की नदियां बहती रही हैं, वहां सरकार अब गो धन व पशु धन पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने बूचड़खाना खोलने की योजना को निंदनीय एवं शर्मनाक करार देते हुए कहा कि इसमें एक समय में 5000 पशुओं की बलि दी जा सकती है। इससे आने वाले समय में प्रदेश में पशुओं की संख्या तेजी से कम होगी और किसान की आर्थिक व सामाजिक संरचना बुरी तरह से प्रभावित होगी। हरियाणा में गो चरान भूमि को खाली कराया जाए।
डा. गणेश दत्त वत्स
टिप्पणियाँ