अनमोल उपहार

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 21 Dec 2013 15:19:54

इस समय देश-विदेश में स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती बड़ी धूमधाम मनाई जा रही है। इसी को देखते हुए स्वामी विवेकानन्द सार्द्धशती समारोह समिति ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों को बहुत ही सरल भाषा में छोटी-छोटी पुस्तिकाओं में प्रकाशित किया है। ये पुस्तिकाएं जन्म दिवस या विवाह की वर्षगांठ पर किसी को उपहार स्वरूप भेंट की जा सकती हैं। इन पुस्तिकाओं का सुन्दर पैकेट मात्र 80 रु. में निम्न पते से प्राप्त किया जा सकता है-

कल्पतरु, डॉ. हेडगेवार भवन, महाल, नागपुर, दूरभाष : 0712-2723803

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager