|
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, श्री नरेन्द्र मोदी तथा वसुन्धरा राजे की साफ लहर देखी जा सकती है। दूसरी ओर कांग्रेस ने जेल में बंद दागी नेताओं एवं पूर्व मंत्रियों के परिजनों को टिकट देकर अपनी साख पर वैसे भी गहरे दाग लगवा लिए हैं और कांग्रेस के लिए पार्टी की भीतरी खींचतान तथा वर्चस्व की लड़ाई उसके लिए जहर का काम कर रही है। विशेष बात यह है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को सुराज संकल्प पत्र का नाम दिया है और युवाओं के लिए 15 लाख रोजगार तथा 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया है। जयपुर से विवेकानन्द शर्मा
टिप्पणियाँ