कांग्रेस नहीं चाहती थी सो नहीं रुका गोवध

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 16 Nov 2013 16:54:32

गोग्राम यात्रा
ऐसा ही एक और आन्दोलन गोग्राम यात्रा का था। जिसमें गोभक्तों ने गांव-गांव में जाकर जनता को गोरक्षा के लिए लोगों को जागृत किया।  इस आन्दोलन की अवधि लम्बी रही, इस आन्दोलन से लोगों में चेतना तो आई परन्तु यह चेतना इतनी भयंकर न थी कि जनता उन लोगों को चुनकर विधानसभा और लोकसभा में न भेजें जो गोवध बन्द करने के विधेयक का समर्थन नहीं करते हैं। उस आन्दोलन का एक प्रभावशाली पहलू यह रहा कि गौशालाओं में वृद्घि हुई और गोरक्षा की संस्थाओं के साथ ऐसे लोग जुड़े जो आये दिन कत्लखानों में ले जाई जा रही गायों को बचाते रहे।
लोकसभा में विधेयक
ऐसे ही एक बहुत बड़ा कदम गोरक्षा के सम्बन्ध में वर्ष 1952 में लोकसभा में उठा। जब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सेठ गोविन्द दास ने दूध देने वाली गायों को कत्ल न करने वाला विधेयक संसद के समक्ष रखा। क्योंकि  यह विधेयक सरकारी नहीं था। इसलिए हर वर्ष थोड़े-थोड़े समय के लिए वर्ष 1955 तक उस पर चर्चा होती रही।  सेठ गोविन्ददास ने कहा कि वर्ष 1947-48 में जो समिति बनी थी उसने गोवध पर पूरा और प्रभावशाली प्रतिबन्ध लगाने को कहा था।  उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि राज्य सरकारें बूढ़ी, अपंग और बीमार गायों की देख रेख करें।  विनोबा भावे ने भी इस प्रस्ताव की सराहना की थी। सेठ गोविन्ददास का कहना था कि जब तक गोमांस और गाय की खाल का निर्यात बन्द नहीं हो जाता तब तक गायों का कटना बंद नहीं होगा।  उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग की जमीन की देखरेख ऐसी की जाये जहां गायें आराम से चर सकें।  दु:ख की बात यह है कि जब ये प्रस्ताव सेठ गोविन्ददास ने लोकसभा में रखा तो जवाहर लाल नेहरू ने उठकर कहा कि वह चाहते हैं कि लोकसभा इस प्रस्ताव को नकार दे।  यही नहीं इस प्रस्ताव पर 2 अप्रैल 1955 की बैठक में जबकि सब सदस्य इसे पारित कराने के पक्ष में थे तो नेहरू ने कहा कि वह इस बात को साफ-साफ कहना चाहते हैं कि लोकसभा इसे नकारे और अगर यह विधेयक पास किया गया तो वह प्रधानमंत्री के पद से त्यागपत्र दे देंगे।  पांच वर्ष की अवधि में इस बिल पर छ: बार विचार हुआ और जितने भी सदस्यों ने इसमें भाग लिया सभी ने इसका समर्थन किया।  एक महत्वपूर्ण बात तो यह कि उस समय के प्रभावशाली खाद्य-मंत्री रफी अहमद किदवई ने भी इस बिल की सराहना की और कहा कि एक बड़ा जनसमूह गाय को माता का दर्जा देता है और समूह की भावना गाय काटने से आहत होती है तो इसलिए इस विधेयक को पास किया जाये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इतने बड़े जनसमूह का आदर होना चाहिए।
इन सब बलिदान और जनचेतनाओं से गोवध बन्द तो नहीं हुआ बल्कि गोप्रेमियों को चिढ़ाने के लिए कत्लखाने बढ़ा दिए गए और मांस और खाल का निर्यात कई गुणा अधिक बढ़ा दिया गया।  यही नहीं रात के सन्नाटे में गलियों दर गलियों के अन्दर चोरी-छिपे कई घरों में अवैध रूप से गाय काटी जाती है।  गाय के मांस और उसकी खाल के निर्यात में तो चौंका देने वाली वृद्घि हुई है।  गाय की आबादी जो स्वतन्त्रता के समय 117 करोड़ थी वह आज घटकर 12 करोड़ के लगभग रह गई है।  गाय की कई उत्तम नस्लें समाप्त हो गई हैं और कई नस्लें तो लुप्त होने के कगार पर पहुंच गई हैं।
यह तो दुखद दास्तान हमारी पूज्य गोमाता- जो देश में सब बच्चों, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, का अपने दूध द्वारा पालन करती है लेकिन फिर भी यह लाखों की संख्या में भारत में काटी जाती हैं।  इसको रोकने के लिए सभी समुदायों को एकजुट होकर प्रयत्न करना चाहिए। हर सभी भारतवासियों को सोचना चाहिए कि गाय कैसे बचे और इसकी वृद्घि कैसे हो ताकि दूध की बढ़ती आवश्यकता को पूरा किया जा सके। साथ ही हिन्दुओं की भावनाओं को भी आहत होने से रोका जा सके।
कारगर कदम
हमने सभी प्रयत्न कर लिए परन्तु गोवध बन्द नहीं हुआ और न ही बन्द होने के कोई आसार दिखाई दे रहे हैं।  हमें इस विषय पर सोचना है कि गाय को कैसे बचाया जाय।  इसके लिए प्रत्येक भारतवासी उस नेता को चुनें जो गोहत्या को बंद कराने के पक्ष में हो। ऐसे लोगों को बिल्कुल भी अपना मत न दें, जो गोहत्यारों के पक्षधर हो। दूसरा उपाय यह है कि गाय के हर उत्पाद, विशेषकर गोबर और गोमूत्र, का पूरा लाभकारी उपयोग करना होगा।  देश की कुछ बड़ी और छोटी गौशालाओं में गोबर और गोमूत्र से कई वस्तुएं बनाई जा रही हैं और इसके हमें लाभकारी नतीजे भी मिल रहे हैं।  परन्तु यह काफी नहीं है। अगर हमें गोवंश को बचाना है तो गोबर और गोमूत्र के प्रयोग से हमें हर वह वस्तु बनानी होगी जो मनुष्य मात्र के लिए उपयोगी हो। गोमूत्र का उपयोग दवाईयों के बनाने में भी हो रहा है और गोमूत्र से बनी दवाईयां कई असाध्य रोगों को ठीक करने में भी कामयाब हुई हैं। जरूरत इस चीज़ की है कि इन वस्तुओं के बनाने में उद्योपतियों को आगे आना चाहिए। गोबर और गोमूत्र की हर गांव और हर घर से खरीद करनी चाहिए ताकि गाय पालने वालों को इतना लाभ हो कि गाय-पालक और अधिक गाय खरीदें और बूढ़ी और दूध ने देने वाली गायों को अपने संरक्षण में रखेंं।  उससे उन्हें इतना लाभ हो कि वह अपनी किसी भी गाय को किसी भी मूल्य पर देने को सहमत ही न हो। उद्योगपतियों के द्वारा थोड़ा या अधिक दान गौशाला में देने से काम नहीं चलेगा, उन्हें ऐसे उद्योग, जो लाभकारी हों, लगाकर गाय के और उसके उत्पादों की महिमा को आम नागरिक के सामने लाना होगा। गाय पालकों को गाय के गोबर और गोमूत्र बेचकर इतना धन मिले कि कोई गाय पालक और किसान अपनी गाय को पशुबाजार में ले जाने की आवश्यकता ही न समझे।  मुलख राज विरमानी

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager