पूर्व कोयला सचिव का आरोप
|
कोयला खदान घोटाले में
प्रधानमंत्री प्रमुख साजिशकर्ता
सीबीआई ने कुमार मंगलम और पूर्व कोयला सचिव पर मामले दर्ज किए
कोयला खदान आवंटन मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आदित्य बिरला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिरला और उनकी कम्पनी हिंडालको इंडस्ट्रीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला वर्ष 1993 और 2010 में गलत तरीके से कोयला खदान आवंटन मामले से संबंधित है। सीबीआई ने तत्कालीन कोयला सचिव प्रकाश चंद्र पारेख के खिलाफ भी नया मामला दर्ज किया है। उधर आदित्य बिरला समूह के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई भी एफआईआर प्राप्त नहीं हुई है। मामला दर्ज होने के बाद तत्कालीन कोयला सचिव पारेख ने प्रधानमंत्री को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पारेख ने कहा कि अगर सीबीआई को कोयला खदान आवंटन में साजिश नजर आती है तो उसे प्रधानमंत्री को आरोपी नंबर 1 बनाना चाहिए,क्योंकि इस फैसले पर उन्होंने ही मुहर लगाई थी।
इन सभी पर आपराधिक साजिश रचने के लिए धारा 120बी (भारतीय दण्ड संहिता) और 13(2) पीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामले ओडिशा के झासुकुडा जिले की कोयला खदान तालाबीरा द्वितीय के आवंटन के तहत दर्ज किए गए हैंं। इसके पहले सीबीआई इस घोटाले में कंग्रेस के सांसद नवीन जिंदल की कंपनी समेत 4 कंपनियों के खिलाफ भी मामले दर्ज कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि यह लगभग 1.़86 लाख करोड़ रुपए का अनुमानित घोटाला है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रपट के अनुसार एस्सार पावर, हिंडालको, टाटा स्टील, टाटा पावर, जिंदल स्टील एण्ड पावर सहित 25 कंपनियों को विभिन्न राज्यों में कोयले की खदानें बिना बोली लगाए दी गई थीं। 16 अक्तूबर को सीबीआई ने हिंडालको कंपनी के कार्यालय में छापा मारकर 25 करोड़ की बेहिसाब नगदी बरामद की। दिल्ली के संसद मार्ग पर यूको बैंक भवन के चतुर्थ तल पर स्थित कार्यालय में मारे गए छापे के दौरान सीबीआई के अधिकारियों को 25 करोड़ की नगदी और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।
घाटी में लादेन के पोस्टर!
गत 16 अक्तूबर को ईद की नमाज के बाद श्रीनगर में मुस्लिम युवकों की भीड़ आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के पोस्टर लेकर सड़कों पर आ गई और ह्यलादेन जिंदाबादह्ण के नारे लगाने लगी। कई युवकों ने तालिबानी लड़ाकों के फोटो पकड़े हुए थे और वे अफगानिस्तान में नाटो सेना के खिलाफ नारे लगा रहे थे। मस्जिद में ईद की नमाज जैसे ही समाप्त हुई, हजारों की संख्या में एकत्र मुस्लिमों द्वारा मस्जिद के पास की सड़क पर पहले तो जाम लगा दिया गया, बाद में इनमें से कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा वहां पर सुरक्षा में तैनात सेना और पुलिस के जवानों पर पथराव किया गया, जिससे सेना के कई जवान घायल हो गए हैं, साथ ही इन मजहबी उन्मादियों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़े और सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। मौके पर अत्यधिक संख्या होने के कारण सुरक्षाबलों और पुलिस अधिकारियों ने इन मुस्लिम युवकों पर कोई कार्रवाई तो नहीं की,किन्तु घटना को गम्भीरता से लिया गया है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ