|
खबर बाहर आ गयी कि सरकार का तोता अब नहीं बोलेगा कि मियां मुलायम तुम्हारे पास आय से अधिक संपत्ति है। यह एक ऐसा मामला है जिसकी आड़ लेकर जब चाहे तब कांग्रेस सपा की बांह मरोड़ देती थी और सपा वाले 'साम्प्रदायिकता' का पिटा-पिटाया जुमला उछालते हुए सरकार का समर्थन करने को मजबूर हो जाते थे। पर अब सी.बी.आई. ने तय किया कि बहुत हुआ, मामला बंद कर दिया जाये, क्योंकि जांच में कुछ खास नहीं मिल रहा है । सर्वोच्च न्यायालय में सी.बी.आई. 'क्लोजर रिपोर्ट' दाखिल करने की तैयारी कर चुकी थी। एक केन्द्रीय मंत्री ने मुलायम के खिलाफ जांच की मांग करने वाले विश्वनाथ चतुर्वेदी को बुलाकर धमका भी दिया था कि इस बार चुप रहना वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। पर किसी सी.बी.आई. वाले ने ही बात 'लीक' कर दी । अब सी.बी.आई. के निदेशक रंजीत सिन्हा इस बात का जवाब नहीं दे रहे हैं कि मुलायम और उनके परिवार वालों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति वाले मामले में जांच आगे चलेगी या नहीं। बल्कि वह कह रहे हैं कि इस बात की जांच होगी कि यह गोपनीय बात विभाग के किस अधिकारी ने बाहर तक पहुंचाई। वैसे हाल ही में सोनिया के करीबी विन्सेंट जार्ज के ऐसे ही एक मामले में 'क्लोजर रिपोर्ट' दाखिल करने पर न्यायालय ने सी.बी.आई. को कड़ी फटकार लगाई थी और मामला बंद करने से इनकार कर जार्ज को सम्मन भेज दिया है।
टिप्पणियाँ