|
मानसून की पहली बरसात से उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश तथा मैदानी जनपदों में भारी तबाही हुई है। उत्तराखण्ड का प्रत्येक जनपद इसकी चपेट में आया, किन्तु चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी तथा कुमाऊॅ क्षेत्र इस आपदा से अत्यधिक प्रभावित हैं। केदार घाटी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। एक ओर जहां सड़कें टूटी हैं, भवन धराशायी हुए हैं, वहीं सम्पर्क मार्गों, झूलापुल तथा गॉव भी विनाशलीला की भंेट चढ़े हैं। अधिक वर्षा तथा बादल फटने के कारण अनेक छोटी, बड़ी नदियों में जो पानी का वेग बढ़ा, उससे तटवर्ती निर्माण ध्वस्त हो गये। केदारघाटी, रूद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में यात्राकाल होने के कारण एक बड़ी त्रासदी के भुक्तभोगी तीर्थयात्री बने। तीर्थयात्रा के इतिहास में इतनी बड़ी दुर्घटना शायद ही कभी हुई हो। प्रकृति की यह मार बहुत बड़ी तथा भयावह है। अभी भी देश भर के हजारों तीर्थयात्री यत्र-तत्र फॅसे हुए हैं। सैकड़ों-हजारों लापता हैं, वे अपना दैनिक जीवन कैसे बिता रहे होंगे, यह चिन्ता की बात है। 10 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है और लाखों के बेघरवार होने के समाचार हैं।
शासन, प्रशासन अपने स्तर से राहत कार्य चला रहा है, किन्तु त्रासदी इतनी बड़ी है कि सामाजिक स्तर पर भी राहत कार्य में गति लाने की आवश्यकता है। जैसे-जैसे मार्ग खुलेंगे तभी नुकसान का सही अनुमान लगाया जा सकेगा। किन्तु इतना निश्चित है कि यह विनाश सामान्य अनुमानों से कहीं अधिक है।
इस संकट की घड़ी में रा.स्व.संघ से सम्बद्ध 'उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति' ने सहयोग की भूमिका का संकल्प लिया है। वर्ष 1991 में उत्तरकाशी भूकम्प के समय गठित यह संस्था देशभर में कहीं भी आई प्राकृतिक आपदाओं में अपने सीमित संसाधनों के बावजूद अग्रिम पंक्ति में रहकर सहयोग करती है। इस हेतु संस्था ने स्वयं का एक तंत्र भी विकसित किया है। संस्था ने देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, अगस्तमुनि, फाटा (पोखरी), जोशीमठ, मनेरी तथा उत्तरकाशी ऐसे 10-सूचना सहायता केन्द्र स्थापित किये हैं। (देखें बाक्स)
रा.स्व.संघ सहित अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता राहत कार्य में जुटे हैं। संस्था के प्रकल्प मुख्यालय केशवपुरम् (मनेरी) में छात्रावास का 10 कमरों का दो मंजिला भवन भागीरथी में समा गया। इस विपत्ति के बावजूद भी वहॉं मुसीबत में फंसे तीर्थयात्रियों के भोजन तथा निवास का प्रबन्ध जुटाया गया है। उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति ने पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र में सम्पूर्ण सेवा के कार्यों के लिए एक स्थायी निधि (Corpus Fund) बनायी है। समिति सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट- एफ.सी.आर.ए. एवं आयकर एक्ट की धारा 80 जी के द्वारा अधिकृत है। आपके द्वारा प्रेषित आर्थिक सहयोग से राहत कार्य को बल प्राप्त होगा, ऐसी अपेक्षा है। संस्था को भेजा गया चैक, ड्राफ्ट, उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति के नाम देय हो। आप बैंक खाते में सीधे भी सहायता राशि जमा करा सकते हैं! चैक या बैंक ड्राफ्ट इस पते पर भेजें-
उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति (पंजीकृत)
खाता क्रमांक- 31156574681 भारतीय स्टेट बैंक (देहरादून)
पता – 10, कान्वेन्ट रोड, देहरादून- 248001
सम्पर्क सूत्र
दिनेश गुप्ता (सी.ए.) विजय स्नेही नीरज कुमार प्रेम बड़ाकोटी
09719114604 09412050523 09411189598 09456712300
www.aidcalamitiesuttarakhand.org, E.mail: udapssua@rediffmail.com
सम्पर्क हेतु रा.स्व.संघ के कार्यकर्ताओं के नाम एवं दूरभाष
मुख्य सूचना एवं सहायता केन्द्र
15 तिलक रोड़, देहरादून
दूरभाष – 0135-2725776,
0135-2624689
सम्पर्क -श्री विजय (09837707378), श्री नरेन्द्र कुमार (09410339112, श्री राजेश थपलियाल (09410196581), (07500670370)
हरिद्वार केन्द्र– सरस्वती विद्या मन्दिर मायापुर, (हरिद्वार)
डा. विजय पाल सिंह (09412979780)
ऋषिकेश केन्द्र– सरस्वती शिशु मन्दिर, आदर्श नगर (ऋषिकेश)
श्री दिनेश सेमवाल (09412320099), सोहन थलवाल (09458389466
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)- सरस्वती शिशु मन्दिर भक्तियाना राहत केन्द्र
रुद्रप्रयाग केन्द्र – अलकनन्दा बारात घर, पंजाब नेशनल बैंक के सामने
श्री विजय कपरवान (09837500926), श्री सचिदानन्द (09897798646)
रुद्रप्रयाग (फाटा) – श्री देव प्रकाश सेमवाल (09720502649)
अगस्तमुनि – श्री अनूप सेमवाल (09627807645)
चमोली (बद्रीनाथ)- जोशीमठ – श्री भुवन उनियाल धर्माधिकारी (09412965169), श्री राजेन्द्र भण्डारी (09411109657), श्री शम्भु प्रसाद चमोला (09456579611), श्री सती (09412032205)
उत्तरकाशी– श्री मनोज वर्मा (09897166178), श्रीमती सुधा गुप्ता (09412077358), श्री अनिल भारद्वाज (09690756141), श्री सते सिंह राणा (09411397108)
विशेष सम्पर्क सूत्र– डा. हरीश, प्रान्त प्रचारक, उत्तरांचल (09412055250), लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, प्रांत कार्यवाह (09412056755), राम प्रकाश पैन्यूसी, महामंत्री उत्तरांचल उत्थान परिषद (09410150633)
सेवा इन्टरनेशनल की अपील
दो दश्कों से प्राकृतिक आपदाओं के समय अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर राहत और सहायता पहुंचाने में अग्रणी रहने वाली संस्था सेवा इन्टरनेशनल भारत ने भी उत्तराखण्ड में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा को देखते हुए मुक्त हाथ से सहायता राशि भेजने की अपील की है। उत्तराखण्ड में आई विपदा के बाद सेवा इन्टरनेशनल ने निर्णय किया है कि वह वहां पहले से कार्यरत उत्तराखण्ड दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के माध्यम से वहां राहत कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा। देश-विदेश में फैले अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से सेवा इन्टरनेशनल ने अपील की है कि वे उ.दै.आ. पीड़ित सहायता समिति को सहायता राशि भेज सकते हैं अथवा सेवा इन्टरनेशनल के इन पतों एवं खातों में सहायता राशि के चेक/बैंक ड्राफ्ट भेज सकते हैं, जमा करा सकते हैं-
विदेश से सहायता भेजने के लिए–
खाता संख्या – 10080533326
भारत के भीतर से सहायता
खाता संख्या – 10080533304
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, झण्डेवाला एक्सटेंशन शाखा नई दिल्ली, भारत
ब्रांच कोड – 9371
स्विफ्ट कोड – SBININBB550
आईएफएस कोड – SBIN0009371
पता– सेवा इन्टरनेशनल
49, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली-110002
दूरभाष- (091-11) 2323850, 43007650, 23684445
टिप्पणियाँ