|
दक्षिण अफ्रीका में लगभग पूजे जाने वाले 94 साल के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की सेहत दिनबदिन बिगड़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में चौथी बार अस्पताल में दाखिल हो चुके मंडेला की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। अश्वेतों के खिलाफ भेदभाव दूर करने की लंबी लड़ाई जीतने वाले इस कद्दावर नेता की गिरती सेहत पर दुनियाभर में चिंता जताई जा रही है। इन पंक्तियों के लिखते वक्त वे प्रिटोरिया के मेडिक्लीनिक अस्पताल में फेफड़ों के संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। द. अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने उनकी हालत 'बेहद गंभीर' बताई है। वहां लोग उनके विदा होने के बारे में सोचने को भी तैयार नहीं हैं।
इस गजब की शख्सियत ने कभी अपनी आत्मकथा 'लौंग वाक टू फ्रीडम' में लिखा था- 'मैं आजादी के उस लंबे रास्ते पर चला हूं। कोशिश रही कि लड़खड़ाऊं न; राह में मैंने कुछ कदम गलत भी रखे। लेकिन मैंने रहस्य जान लिया है कि एक बहुत बड़ा पहाड़ चढ़ लेने के बाद, पता चलता है कि चढ़ने को अभी कई पहाड़ बाकी हैं।'
टिप्पणियाँ