|
पश्चिम बंगाल के चिटफंड घोटाले के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सुदीप्तो सेन ने सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें जिन 22 लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है, इन पर सेन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया था। इन प्रमुख नामों में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुणाल घोष, सृंजॉय बोस के साथ-साथ वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी का भी नाम है। सुदीप्तो सेन की इस चिट्ठी में लिखा है कि नरसिम्हाराव सरकार में मंत्री रहे मतंग सिंह, उनकी पत्नी मनोरंजना सिंह और सुदीप्तों के बीच डील में नलिनी चिदंबरम वकील के तौर पर जुड़ी थीं। इस साल सेन ने नलिनी को एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी। नलिनी चिदंबरम ने सेन से गुवाहाटी में एक चैनल स्थापित करने के लिए 42 करोड़ रुपये देने को कहा था।
टिप्पणियाँ