|
क्यों नहीं माफ किया जाना चाहिए संजू को? 0 कारण-1-यह पूरी तरह प्रमाणित हो चुका है कि मुम्बई बम धमाकों के प्रमुख आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ संजय दत्त के निकट संबंध थे। घर में तीन-तीन लाइसेंसी हथियार होने के बावजूद संजय दत्त को 'आत्म रक्षार्थ' एके 56 रखने की क्या जरूरत थी? 0 कारण-2-यह बात भी पूरी तरह प्रमाणित हो चुकी है कि संजय हथियारों और बारूद की उस खेप को प्राप्त करने वाले समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने सैकड़ों लोगों की जान ली, हजारों लोगों को घायल किया, लाखों घरों का जीवन अस्त-व्यस्त किया और करोड़ों रु. की सम्पत्ति स्वाहा की। 0 कारण-3-संजय दत्त ने स्वयं स्वीकार किया है कि हथियार की खेप उसने पाली हिल वाले मकान पर प्राप्त की। जिस कार में हथियार छिपाकर उसके घर लाए गए, उसकी चेसिस से हथियार खोलने के लिए पेचकस आदि उपकरण उसने ही दिये। इस दौरान अपने गार्ड को उसने ऐसी जगह खड़ा किया जिससे वह कार न देख सके। 0 कारण-4-संजय दत्त ने घर तक हथियार पहुंचाने वाले बाबा मूसा चौहान और मैग्नम वीडियो के मालिक समीर हिंगोरा, जिस कार में हथियार थे उसके मालिक मंजूर अहमद, और उन हथियारों को कुछ दिन तक अपने घर में छुपाकर रखने वाली जैबुन्निसा काजी को टाडा की अदालत ने भी दोषी ठहराया और सजा दी। अगर संजय दत्त दोषी नहीं तो उस तक हथियार पहुंचाने वाले ये सब दोषी कैसे? 0 कारण-5-मुम्बई हमलों के अनेक वर्ष बाद फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके के वितरण आदि को लेकर भी संजय दत्त ने अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा शकील से भाई-भाई करके बात की। 0 कारण-6-जिस दौरान मुम्बई बम विस्फोट हुए उन दिनों संजय ड्रग्स का भी सेवन करते थे। नशे के आदी, हथियार रखने के शौकीन, अंडरवर्ल्ड सरगनाओं के दोस्त को इस आधार पर नहीं छोड़ा जा सकता कि वह अब अपनी बीबी-बच्चों के साथ सामान्य जीवन जी रहा है। मुम्बई बम कांड की जांच करने वाले मुम्बई के संयुक्त पुलिस आयुक्त एम.एन.सिंह की राय संजय दत्त के बारे में दिए जा रहे सभी तर्क बेदम हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी रक्षा के लिए अपराधी गिरोहों की शरण में नहीं जाता। लोगों की रक्षा के लिए सरकारी विभाग हैं, पुलिस है, और संजय दत्त के लिए इन सबका सहयोग पाना तो और भी आसान था, क्योंकि वे एक कांग्रेस सांसद के पुत्र थे और एके 56 के साथ हैंड ग्रेनेड? क्या बम का उपयोग वे अपनी रक्षा के लिए करने वाले थे?
टिप्पणियाँ