|
पञ्चांग
वि.सं.2069 तिथि वार ई. सन् 2013
पौष कृष्ण 9 रवि 6 जनवरी, 2013
” ” 10 सोम 7 ” “
” ” 11 मंगल 8 ” “
” ” 12 बुध 9 ” “
” ” 14 गुरु 10 ” “
(तिथि वृद्धि)
पौष अमावस्या शुक्र 11 ” “
पौष शुक्ल 1 शनि 12 ” “
सड़कों पर आक्रोश
दिल्ली में उमड़ा हुआ, सड़कों पर आक्रोश
पर ठंडा हो जाए ना, शीघ्र कहीं यह जोश।
शीघ्र कहीं यह जोश, राजधानी कहलाती
मगर युवतियों की इज्जत है ठोकर खाती।
कह 'प्रशांत' यह गुस्सा अगर संगठित होगा
भारत का माहौल तभी जाकर बदलेगा।।
-प्रशांत
टिप्पणियाँ