|
सामाजिक संस्था 'साथी' द्वारा प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका 'पांचवां स्तंभ' के छठे वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर गत 1 दिसंबर को नई दिल्ली में 'लोकतंत्र में शुचिता:कौन कितना जिम्मेदार' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद न्यायमूर्ति (से.नि.) रामा जॉयस थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संसद सदस्य श्री भोला सिंह थे तथा अध्यक्षता पत्रिका की संपादक श्रीमती मृदुला सिन्हा ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति (से.नि.) रामा जॉयस ने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र 60 साल पहले ही आ गया था, पर 60 साल बाद भी इस विषय पर चर्चा करना बेहद जरूरी लगता है, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जो भ्रष्टाचार में लिप्त न हो। उन्होंने लोकतंत्र के पांचों स्तम्भों के बारे में बताते हुए कहा कि आज जीवन के हर क्षेत्र में शुचिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए व्यक्ति के चरित्र निर्माण पर विशेष जोर देना होगा।
श्रीमती मृदुला सिन्हा ने कहा कि आज लोकतंत्र की शुचिता कम हुई है। व्यक्ति के जीवन में ही शुचिता की कमी आई है। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. रामकृपाल सिन्हा, पूर्व सांसद श्री ओम प्रकाश कोहली, शिक्षा बचाओ आंदोलन के संयोजक श्री दीनानाथ बत्रा सहित कई जाने-माने राजनेता, पत्रकार, साहित्यकार एवं समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।प्रतिनिधि
पुणे में हिन्दू हेल्पलाइन की बैठक
धनवंतरी और कानूनी सहायता सेवा की घोषणा
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा संचालित हिन्दू हेल्प लाइन की बैठक गत दिनों पुणे (महाराष्ट्र) में सम्पन्न हुई। बैठक में देशभर के 25 राज्यों एवं विभिन्न जिलों से हिन्दू हेल्पलाइन के आयोजक, संयोजक एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने की। इस अवसर पर हिन्दू हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रंजीत नटू भी उपस्थित थे।
हिन्दू हेल्प लाइन के कार्य की समीक्षा करते हुए डा. तोगड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र मरीज और उसके परिजन की वास्तविक सहायता के समय मदद नहीं करता। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज शहर के किसी अस्पताल में भर्ती होता है तो उसके साथ 1-2 परिजन भी होते हैं। जब इनका मरीज अस्पताल में भर्ती होता है तो इन परिजनों को ठहरने और भोजन की व्यवस्था करने में दिक्कत होती है।
डा. तोगड़िया ने कहा कि हिन्दू हेल्पलाइन की हाल ही में इंदौर में हुई बैठक में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए अन्नपूर्णा टिफिन सेवा की शुरुआत की घोषणा की। इसी क्रम में सम्पूर्ण धनवंतरी अस्पताल सेवा शुरू की जा रही है। इस सेवा में मरीजों के परिजनों को भोजन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य भी कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धनवंतरी अस्पताल सेवा के साथ-साथ कानूनी सहायता सेवा की शुरुआत भी की जा रही है। इस सेवा के जरिए गरीबों को नि:शुल्क कानूनी सहायता मिल सकेगी। प्रतिनिधि
खूब खेले वनवासी बच्चे
वनवासी कल्याण आश्रम, दादरा नगर हवेली द्वारा गत दिनों सेलवास में एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रांधा एवं खानवेल छात्रावास के 59 बालक तथा दूधनी एवं मांदोनी पटेलाद की 17 बालिकाओं सहित 25 गांव के कुल 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सेलवास के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनुकूल निकम ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री श्री प्रमोद पेठकर विशेष रूप से उपस्थित थे।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रमोद पेठकर ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य वनवासी समाज में छिपी खेल प्रतिभाओं को ढूंढकर उन्हें प्रशिक्षण देना तथा खेल जगत में प्रतियोगिता के माध्यम से आगे आने के अवसर देना, है। इस उद्देश्य से देशभर में खण्ड, जिला से लेकर प्रांत स्तर तक एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रति चार वर्ष पश्चात एक बार राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा का भी आयोजन किया जाता है। श्री पेठकर ने कहा कि देश के लिये अच्छे खिलाड़ी देने के प्रयास में वनवासी कल्याण आश्रम को अच्छी सफलता मिली है। प्रतियोगिता में 100, 200,400 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी आदि खेल सब-जूनियर तथा जूनियर दो वर्गों में सम्पन्न हुए। प्रतिनिधि
पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण
विद्या विकास सेवा समिति द्वारा आंध्र प्रदेश में संचालित एकल पाठशाला के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग गत दिनों विजयावाड़ा में सम्पन्न हुआ। वर्ग में 30 पूर्णकालिक कार्यकर्ताआंे ने भाग लिया। प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए श्री गोकराजू गंगराजू ने कहा कि हर आचार्य देवशक्ति और देशभक्ति के साथ पाठशाला को चला रहा है। आचार्य धर्म के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षण दे रहे हैं। इसलिए उनका जीवन धन्य है। श्री वी.वी.एस. नायडु ने कहा कि एकल विद्यालय की वजह से मतांतरण पर रोक लगी है। श्री कंदर्पवासा ने कहा कि हर गांव और हर राज्य में विद्या लेकर जाना हमारा लक्ष्य है। वर्ग में विश्व हिन्दू परिषद्, पूर्व आंध्र प्रांत के संगठन मंत्री श्री कन्ना भास्कर विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतिनिधि
श्रीमद भगवद्गीता वाचन प्रतियोगिता
विश्व हिन्दू परिषद, पूर्व आंध्र प्रांत के तत्वावधान में गत दिनों नेल्लूरू में श्रीमद् भगवद्गीता के 18वें अध्याय की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। 6 वर्गों में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री कन्ना भास्कर ने संबोधित किया। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ