|
'हिंदुत्व ही समस्त विश्व को एक सूत्र में पिरोने का मार्ग है, विविधता में एकता का आधार है। हिन्दू जाग्रति व संगठन से ही भारत तथा विश्व का कल्याण होगा। विश्व कल्याण के लिए हिन्दू संगठन व जागरण अति आवश्यक है। हमें सभी आपसी मतभेद भुलाकर अखंड हिन्दू राष्ट्र का संकल्प लेना चाहिए'। उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने गत 14 अक्तूबर को फरीदाबाद (हरियाणा) के दशहरा मैदान में रा.स्व.संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
श्री भागवत ने कहा कि चीन का जन सामान्य भारत को अपना सांस्कृतिक गुरु मानता है, परन्तु चीन की सरकार का रवैया पूर्णतया साम्राज्यवादी व भारत विरोधी ही रहा है। हिन्दू दर्शन व 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की हमारी अवधारणा के विपरीत ही रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए दुनिया बाजार नहीं, बल्कि हमारा कुटुंब है, परन्तु चीन की नीयत साफ नहीं है। उसने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, तिब्बत को हड़प रखा है, हमारे कई क्षेत्रों पर वह अपना अधिकार जताता है।
देश की सीमाओं का जिक्र करते हुए श्री भागवत ने कहा कि हमारे देश की सीमायें सुरक्षित नहीं हैं। हमारे देश में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम आदि अनेक रास्तों से घुसपैठ हो रही है। पाकिस्तान के साथ बार-बार दोस्ती का हाथ बढ़ाये जाने के बावजूद पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवादी भेज रहा है। सुरक्षा एजेंसियों व राज्यपालों की रपट पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है, इसकी वजह से असम में भयंकर हिंसा जैसे परिणाम सामने आते हैं। परन्तु असम का हिन्दू अब जाग्रत होने लगा है और वह बंगलादेशी घुसपैठियों को पहचानने लगा है।
खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश का विरोध करते हुए श्री भागवत ने कहा कि जिन-जिन देशों में यह लागू हुआ उनका अनुभव हमारी सरकार की सोच के विपरीत है। यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार से उपयुक्त नहीं है। भारत को इसकी आवश्यकता ही नहीं है।
श्री भागवत के उद्बोधन से पूर्व स्वयंसेवकों ने योगासन, व्यायाम योग, दंड योग, समता व घोष आदि का सुंदर प्रदर्शन किया। घोष का प्रदर्शन बहुत ही आकर्षक रहा। कार्यक्रम में फरीदाबाद जिले के सभी स्वयंसेवकों के अलावा समाज के गण्यमान्य नागरिकों एवं अनेक सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री रामेश्वर, क्षेत्र कार्यवाह श्री सीताराम व्यास, क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल, प्रांत संघचालक मेजर (से.नि.) करतार सिंह, सह प्रान्त संघचालक श्री पवन जिंदल, प्रान्त कार्यवाह डा. श्रीपाल सिंह, विभाग संघचालक श्री जमुना प्रसाद, जिला संघचालक श्री अजीत जैन, सह-जिला संघचालक डा. अरविन्द सूद, विभाग कार्यवाह श्री गंगा शंकर मिश्र आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। राजेन्द्र गोयल
टिप्पणियाँ