असम समस्या एवं विदेशी घुसपैठ पर चिंतन -प्रतिनिधि-

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 06 Oct 2012 16:42:04

अधिवक्ता परिषद् के तत्वावधान में गत दिनों आगरा (उ.प्र.) में 'असम समस्या एवं विदेशी घुसपैठ' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में रा.स्व.संघ के अ.भा. सम्पर्क प्रमुख श्री हस्तीमल उपस्थित थे।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री हस्तीमल ने कहा कि भारत ने इस समस्या से भी भीषण समस्या देखी है, लेकिन यदि हम संगठित रहेंगे और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंगे तो इस समस्या का समाधान निश्चित ही होगा। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया हुआ है कि देश में बंगलादेशी घुसपैठियों के जो बड़ी संख्या में अवैध मतदाता पहचान पत्र बने हुए हैं, वे निरस्त किए जाएं। लेकिन केन्द्र सरकार वोट की राजनीति के चलते हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जे.के. पाठक ने की। प्रतिनिधि

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager

Recent News