बज उठी रणभेरी
|
हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव
दृष्टिपात
आलोक गोस्वामी
3 अक्तूबर को भारत के निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित करके दोनों राज्यों में राजनीतिक दलों और मतदाताओं में चुनावी सरगर्मी का संचार कर दिया। हिमाचल प्रदेश में नई विधानसभा के गठन के लिए 4 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे जबकि गुजरात में 13 और 17 दिसम्बर को दो दौर में मतदान होगा। दोनों राज्यों में चुनावों के नतीजे 20 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत जिस समय नई दिल्ली में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर रहे थे लगभग उसी दौरान गुजरात में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्साहित गुजरातवासियों के बीच सोनिया पार्टी की अगुआई वाली केन्द्र सरकार का आम आदमी विरोधी भ्रष्ट चेहरा उजागर कर रहे थे, तो सोनिया पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी राजकोट में अपना हिन्दी भाषण पढ़कर सुना रही थीं- 'हमारी राज्य… सरकारों ने… नौ सिलेंडर देने की घोषणा करके आम आदमी का भला किया है….!' कोई पूछे भला कि पहले तो उन्होंने रसोई गैस की राशनिंग कर दी, फिर दाम बढ़ा दिए अब 'आम आदमी के भले' का तुर्रा किस मुंह से मारा जा रहा है?
गुजरात में पहले और दूसरे दौर के मतदान के लिए पर्चा भरने की अंतिम तारीखें क्रमश: 24 नवम्बर और 30 नवम्बर होंगी, जबकि हिमाचल में पर्चा भरने की अंतिम तारीख 17 अक्तूबर है। हिमाचल के 45.16 लाख मतदाताओं के लिए 7,252 मतदान केन्द्र बनेंगे तो गुजरात के 3.78 करोड़ मतदाताओं के लिए 44,496 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
पलट गया पैंतरा?
पाकिस्तान में अब मुसलमानों पर लगा कुफ्र का आरोप
सूत्र पिछले अंक के स्तम्भ से उठाते हैं। उस (7 अक्तूबर, 2012) अंक में 'बिल्लौर की बिलबिलाहट' शीर्षक के तहत बताया था कि 21 दिसम्बर को पाकिस्तान सरकार के छुट्टी देने पर भीड़ सड़कों पर हिंसा का तांडव रचने लगी थी। निशाने पर कराची का श्री कृष्ण राम मन्दिर भी आया था। दर्जन भर मुस्लिमों की भीड़ ने कराची के बाहरी इलाके में स्थित हिन्दू गोठ (हिन्दू मोहल्ला) के श्री कृष्ण राम मन्दिर पर धावा बोलकर मंदिर के गर्भगृह में भारी तोड़-फोड़ की। वहां रखीं देव-प्रतिमाएं तोड़ दीं, भगवद्गीता फाड़ दी और मन्दिर की देखरेख करने वाले सिंधा महाराज को पीटा। बलवाई मन्दिर के अहाते में रह रहे सिंधा के घर की महिलाओं के जेवर छीन ले गए। सिंधा कुछ श्रद्धालुओं के साथ पुलिसथाने पहुंचे जहां हमलावर मौलवी और 8 अन्य मुस्लिमों के खिलाफ वहां के कुफ्र कानून की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया। इलाके के पुलिस प्रमुख जफर बलोच की मानें तो हिन्दुओं की शिकायत पर गौर किया जा रहा है।
लाहौर में भगतसिंह चौक!
लाहौर के शादमन चौक का नाम भगतसिंह चौक कर दिया गया है। यह चौक उसी स्थान पर है जहां भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांति का ध्वज फहराने वाले शहीद भगतसिंह की स्मृति में इस चौक का नाम भगतसिंह चौक करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन के मुखिया नूरूल अमीन ने अधिकारियों को इस हुक्म की तामील करने को कहा है।
सेना में शामिल माओवादी लड़ाके
नेपाल मेंमाओवादियों के साथ सत्ता के लंबे संघर्ष को खत्म हुए तकरीबन छह साल हो गए हैं। 'गृहयुद्ध' की समाप्ति पर जिस 'शांति प्रक्रिया' की शुरुआत की गई थी उसकी तमाम शर्तों में से एक, माओवादी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पी.एल.ए.) के लड़ाकों को नेपाली सेना में शामिल करने की कवायद अब लगभग पूरी होने जा रही है। बीते कुछ हफ्तों में नेपाली सेना में करीब 1450 पूर्व माओवादी लड़ाकों को खपाने की उस कवायद के तहत सेना में शामिल होने को राजी 1388 लड़ाकों ने नेपाली सेना का चयन इम्तिहान पास कर लिया है। वे सिपाही के पद पर तैनात किए जाएंगे। 75 लड़ाके अधिकारी पद पर तैनात किए जाने की लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं, अब बस चिकित्सकीय जांच और साक्षात्कार की औपचारिकता पूरी करनी बाकी है। पूर्व लड़ाके जिन बैरकों में डटे हुए थे, उन्हें बंद कर दिया गया है और उनके हथियार सरकारी निगरानी में जमा करा दिए गए हैं।
हिन्दी फिल्मों पर माओवादी गाज
नेपालमें भारत विरोधी माओवादी तत्वों के ताजे फरमान के तहत वहां के सिनेमाघरों ने भारत की हिन्दी फिल्में दिखाना बंद कर दिया है। सत्तारूढ़ माओवादी पार्टी से टूटकर अलग हुए एक माओवादी धड़े ने पिछले दिनों फतवा दिया था कि 'नेपाल के खिलाफ नफरत फैलाने' वाली हिन्दी फिल्में न दिखाई जाएं। उसी का एक और फतवा है कि भारत के नम्बर प्लेट वाले वाहनों को नेपाल में आने से रोका जाए। उस धड़े ने ऐसे फतवों की 70 सूत्री मांगें सरकार को भेजी हैं। उधर हिन्दी फिल्मों पर रोक के आगे घुटने टेकने वाली नेपाल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राय ने बात घुमाते हुए कहा कि 'नेपाली फिल्मों को बढ़ावा' देने की गरज से अगले दस दिनों तक हिन्दी फिल्में दिखानी बंद की गई हैं। खबर है कि अगली गाज भारतीय समाचार और मनोरंजन चैनलों पर गिरेगी।
टिप्पणियाँ