|
किसान संघ ने किया एफ.डी.आई. का विरोध
खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (एफ.डी.आई.) के विरोध में गत दिनों भारतीय किसान संघ ने जयपुर में जिला एवं तहसील केन्द्रों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे।
किसान संघ के कार्यकर्ता हलधर भगवान बलराम जयंती के दिन उनकी पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए। जयपुर में भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य श्री बद्रीनारायण चौधरी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एफ.डी.आई. किसानों के लिए घातक है। हमारे यहां अधिकांश किसान गरीब हैं और उनके पास खेती के लिए आवश्यक संसाधनों की भी कमी है। इन परिस्थितियों में किसानों की जमीन अमरीकी कंपनियां खरीदकर उन पर बड़े पैमाने पर आधुनिक संसाधनों से खेती कराएंगी। इससे हमारे देश के लाखों किसान और मजदूर, जो खेती पर आश्रित हैं बेरोजगार हो जाएंगे। श्री चौधरी ने कहा कि सरकार यह खेल अमरीका के दबाव में खेल रही है और देश को एक बार फिर आर्थिक गुलामी के दलदल में धकेल रही है।
भगवान हलधर को याद किया
भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में प्रदेश कार्यालय पर किसानों के देवता भगवान बलराम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में भगवान बलराम की पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री कृष्ण मुरारी ने हलधर भगवान बलराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसानों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बलराम जयंती पर लगा समरसता मेला:
सांगानेर के निकट स्थित शिकारपुरा में बलराम जयंती के अवसर पर किसान मेला आयोजित हुआ। मेले में विभिन्न स्थानों से रैलियांे के रूप में लोग पहुंचे। यह मेला आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल बन गया है। मेले के दौरान आसपास के कई गांवों के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर सहभोज करते हैं। आपसी संबंधों में आई कड़वाहट को भी इस दौरान भुलाकर मेले में सब एक-दूसरे के साथ स्नेहपूर्ण वातावरण में रहते हैं। विवेकानंद शर्मा
टिप्पणियाँ