|
बंगलादेशी घुसपैठ के विरोध में जबलपुर में विशाल धरना
घुसपैठियों और शरणार्थियों में अंतर करना होगा
–हस्तीमल, अ.भा.सम्पर्क प्रमुख, रा.स्व.संघ
राष्ट्र रक्षा मंच, जबलपुर के तत्वावधान में गत दिनों बंगलादेशी घुसपैठ के विरोध में जबलपुर के मालवीय चौक पर विशाल धरने का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 30 हजार नागरिकों ने भाग लिया।
धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री हस्तीमल ने कहा कि बंगलादेश से आ रहे घुसपैठियों और शरणार्थियों के मध्य भारत को अंतर करना होगा। घुसपैठिए वे हैं जिन्हंे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का जनसांख्यिकीय स्वरूप बदलने के लिए षड्यंत्रपूर्वक करोड़ों की संख्या में भेजा जा रहा है, जबकि शरणार्थी वे हैं जिन्हंे बंगलादेश और पाकिस्तान में हिंदू होने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा है। जिनकी बच्चियों का अपहरण कर बलात् मतांतरित करवाकर जबरन शादियां कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज से 50 वर्ष पूर्व पाकिस्तान और बंगलादेश में हिंदुओं की संख्या करोड़ों में थी, जो इतने वर्षों बाद बढ़ने के स्थान पर घटकर लाखों में रह गई है। बचे हुए पाकिस्तानी और बंगलादेशी हिंदू अब भारत आना चाह रहे हैं। भारत के अतिरिक्त विश्व में उनकी चिंता करने और कौन आगे आएगा?
डा. जितेन्द्र जामदार ने कहा कि सारा भारत आज अवैध रूप से भारत में घुसे 4 करोड़ बंगलादेशी घुसपैठियों से हलकान है। भारत के प्रत्येक शहर में इनकी उपस्थिति दर्ज हो रही है। बंगलादेश सीमा से काफी दूर स्थित दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में भी इनकी संख्या लाखों में है। ये हूजी और सिमी जैसे आतंकी संगठनों के अच्छे साधन सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम को श्री प्रशांत पोल एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं के मंच से ऊंचा एक और मंच बनाया गया था, जिस पर महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद, स्वामी बगलानंद सहित अनेक संत उपस्थित थे। इसके पूर्व धरने में भाग लेने शहर के अनेक हिस्सों और शहर के बाहर से कार्यकर्ता रैलियों के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे। स्थान-स्थान पर उनका स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. पवन स्थापक ने किया। धरना समाप्ति के बाद हजारों की संख्या में लोग जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्र रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
वहीं पन्ना के टाउन हाल में ऐतिहासिक धरने का आयोजन राष्ट्र रक्षा मंच के तत्वावधान में हुआ। धरने को संबोधित करते हुए रा.स्व.संघ, महाकौशल प्रान्त के प्रांत प्रचारक श्री राजकुमार मटाले ने कहा कि भारत में प्रवेश करके बंगलादेशी घुसपैठिये देश के हर शहर, नगर में निवास करते हुये आतंकवादी गतिविधियों को मदद पहंुचाकर राष्ट्र में अशांति का वातावरण फैला रहे हैं जो मुख्य रूप से देश के एक और बंटवारे का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को जाग्रत करने की आवश्यकता है। देश का पूर्वी भाग इस समय बंगलादेशी घुसपैठियों द्वारा फैलाई जा रही अराजकता के कारण जल रहा है, जिसके कारण मूल निवासियों के पलायन करने जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। विरोध प्रदर्शन में लगभग 7000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रतिनिधि
चुरका मुर्मु की स्मृति में स्मरण सभा
चुरका ने संघ से देशप्रेम की शिक्षा ली
–अद्वैतचरण दत्त, क्षेत्र प्रचारक, पूर्व क्षेत्र, रा.स्व.संघ
पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में विगत दिनों बालुरघाट हाई स्कूल में शहीद चुरका मुर्मु की स्मृति में स्मरण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्मृति रक्षा समिति के तत्वावधान में हुआ। रा.स्व.संघ के स्वयंसेवक चुरका मुर्मु 18 अगस्त, 1971 को सुरक्षों बलों की सहायता करते हुए शहीद हो गए थे। चुरका मुर्मु के गांव पर पाकिस्तानी सेना ने हमला कर दिया था, तब गांव के सभी लोग भागने लगे लेकिन चुरका मुर्मु ने सुरक्षा बलों की सहायता की। इसी दौरान चुरका मुर्मु को पाकिस्तानी सेना की गोली लग गई और वे शहीद हो गए।
बालुरघाट के जिस विद्याचक्र हाई स्कूल में स्मरण सभा का आयोजन किया गया, इसी स्कूल में चुरका मुर्मु पढ़ा करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य श्री असीम कुमार भट्टाचार्य ने की। इस अवसर पर रा.स्व.संघ, पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री अद्वैतचरण दत्त भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अद्वैतचरण दत्त ने कहा कि चुरका संघ के स्वयंसवेक थे और उन्होंने संघ से देशप्रेम की शिक्षा लेकर देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। चुरका इतिहास में अमर हो गए।बासुदेब पाल
सम्पूर्ण न्याय व्यवस्था के लिए चुनौती है सुभाष पार्क का अवैध निर्माण
–डा. सुरेन्द्र जैन, केन्द्रीय मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद्
'दिल्ली के सुभाष पार्क में मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा निर्बाध रूप से किये गए अवैध निर्माण के सामने दिल्ली का पुलिस प्रशासन ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण न्याय व्यवस्था ही लाचार सिद्ध हो रही है'। उक्त बात विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मंत्री और प्रवक्ता डा. सुरेन्द्र कुमार जैन ने गत 6 सितंबर को नई दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
डा. जैन ने कहा कि अब यह सिद्ध हो चुका है कि दिल्ली की पुलिस उन्मादी जिहादियों के आगे पंगु सिद्ध हो रही है। पुलिस को बार-बार सूचना देने के बावजूद उसने इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बाद इन्हें कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा, परन्तु 21 जुलाई, 2012 को 700 से अधिक पुलिस बल और 100 से अधिक अन्य अधिकारी लगभग 200 जिहादियों के सामने लाचार बन गए।
डा. जैन ने कहा कि लगता है दिल्ली के पुलिस कमिश्नर उन्मादी जिहादियों के हाथ की कठपुतली बन चुके हैं। परन्तु देश की जनता हाथ पर हाथ रखकर न्यायव्यवस्था को इन तत्वों के हाथ में गिरवी रखते हुए नहीं देख सकती। यदि इन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ कर इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की और इस अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा तो आने वाले 24 सितम्बर को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी अगर वे नहीं चेते तो इस अवैध निर्माण को बजरंग दल स्वयं तोड़ देगा। प्रतिनिधि
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन
की 125वीं जयन्ती मनाई
गत दिनों कानपुर में विज्ञान भारती के तत्वावधान में प्रो. एस. चन्द्रशेखर की जन्मशताब्दी तथा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 125वीं जयन्ती राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में मनायी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राकेश कुमार त्रिवेदी ने उपस्थित बच्चों को गणित व भौतिकी में आगे बढ़ने के लिये कुछ सरल व आसान तरीके बताए। साथ ही महामशीन द्वारा खोजे गये 'गॉड पार्टिकल' तथा सौर ऊर्जा के उपयोग बताए। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक प्रो. दयाशंकर कुलश्रेष्ठ एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के गणित विभाग के डा. समीर चौहान ने नाभिकीय भौतिकी तथा आणविक कणों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में गणित एवं विज्ञान विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय नारायण विद्या मन्दिर प्रथम तथा बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में कानपुर के पांच विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का सार डी.ए.वी. कालेज, कानपुर के रसायन शास्त्र के प्राध्यापक डा. सुनील मिश्र एवं कार्यक्रम समन्वयक तथा क्षेत्र प्रमुख-विज्ञान भारती (उ.प्र. एवं उत्तराखण्ड) ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा डा. आर.के.उपाध्याय ने रखी तथा जय नारायण विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य श्री संतराम द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधि
कोयला एवं एयरपोर्ट भूमि घोटाले के विरुद्ध अभाविप का देशव्यापी महाविद्यालय बंद
प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग
'यूथ अगेंस्ट करप्शन' एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गत 4 सितंबर को संप्रग की केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कोयला खदान आवंटन एवं एयरपोर्ट भूमि घोटाले के विरुद्ध देशव्यापी महाविद्यालय बंद एवं रास्ता रोको आंदोलन किया। देशभर के लाखों छात्र एवं युवाओं ने इस आंदोलन में भाग लिया। मेरठ, उज्जैन, मंडला, उदयपुर, जोधपुर आदि स्थानों पर पुलिस ने छात्रों के साथ बर्बर अत्याचार किया, उन पर जमकर लाठियां भांजीं। हैदराबाद, भोपाल, नागपुर, मुंबई में छात्रों ने बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां भी दीं। लेकिन पुलिस ने छात्रों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें रिहा कर दिया। अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश दत्त ने कहा कि संप्रग सरकार ने अनगित घोटाले किए हैं जिसके आगे बढ़ते हुए अब कोयला खदान आवंटन एवं एयरपोर्ट भूमि घोटाले ने केन्द्र सरकार को दोबारा कठघरे में खड़ा कर दिया है। इसलिए प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को तुरन्त अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रतिनिधि
पाञ्चजन्य पाठक सम्मेलन
बिहार के कटिहार में गत दिनों पाञ्चजन्य पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता लेखक डा. सुशील कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि थे स्थानीय सांसद श्री निखिल कुमार चौधरी। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कटिहार के पाञ्चजन्य पाठकों ने भाग लिया।
सम्मेलन के संयोजक श्री जयशंकर प्रसाद ने सम्मेलन में उपस्थित पांचजन्य के पाठकों को संबोधित करते हुए पाञ्चजन्य की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ