सहभागिता से ही सार्थक होगा जनतंत्र-प्रो. बृजकिशोर कठियाला, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 01 Sep 2012 16:31:33

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बृजकिशोर कुठियाला का कहना है कि हमारी संसदीय संस्थाओं को अपनी शुचिता, पवित्रता और महत्व बनाए रखना है तो आम लोगों के सवालों के बारे में भी सोचना होगा। क्योंकि कोई भी जनतंत्र लोगों की सहभागिता और संवाद से ही सार्थक होता है। वे भोपाल स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित 'युवा संसद' में लगातार तीसरी बार पहला स्थान पाकर आए विश्वविद्यालय के छात्रों का सम्मान भी किया गया। कुलपति ने उन्हें लगातार तीसरी बार पहला स्थान पाने पर बधाई दी और विद्यापीठ के कार्यों की सराहना की।

प्रो. कुठियाला का कहना था कि वर्तमान स्थितियां संतोषजनक नहीं हैं। संसद और विधानसभाओं में बहस का स्तर कम हो रहा है और जनांकांक्षाओं की अभिव्यक्ति उस रूप में नहीं हो पा रही है जो होनी चाहिए। उन्होंने कहा आज के युवा और मीडिया दोनों मिलकर इस परिदृश्य को बदल सकते हैं। पं. जवाहर लाल नेहरू, डा. लोहिया, मधु लिमये, सुरेंद्र मोहन, चंद्रशेखर, अटल विहारी बाजपेयी, सोमनाथ चटर्जी जैसे सांसदों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इन तमाम नेताओं के योगदान से सीख लेकर हमें अपनी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर डा. श्रीकांत सिंह, पुष्पेंद्र पाल सिंह, डा. पवित्र श्रीवास्तव, डा. मोनिका वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद थीं। प्रतिनिधि

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager

Recent News