|
जयपुर में श्रीराम-जानकी सामूहिक विवाह समिति का आयोजन
27 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न
सेवा भारती, राजस्थान से संबद्ध संस्था श्रीराम-जानकी सामूहिक विवाह समिति ने गत दिनों जयपुर में 27 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया। इस अवसर पर त्रिवेणी धाम के पूज्य स्वामी नारायण दास महाराज नव दंपतियों को आशीर्वाद देने हेतु विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा और भी अनेक संत-महात्मओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
सामाजिक समरसता एवं निर्धन परिवारों की सहायता हेतु आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सभी 27 वर बारात के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। वधू पक्ष के लोगों ने अपने-अपने वर तथा बारात का स्वागत किया। तत्पश्चात आचार्यों ने सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ सभी 27 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया। समारोह में समिति द्वारा बारातियों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें हजारों लोगों ने भोजन किया।
नव दंपतियों के साथ श्री हस्तीमल (सबसे दाएं)
श्रीराम-जानकी विवाह समिति के मंत्री श्री हरिकिशन गोयल ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह का आयोजन सफल रहा। हर किसी ने इसकी ह्मदय से सराहना की तथा आगामी दिनों में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर संत-महात्माओं ने प्रत्येक मंडप में जाकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया तथा श्रीराम-जानकी का चित्र भेंट किया। श्री गोयल ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को परिवार के लिए आवश्यक वस्तुएं भी भेंट स्वरूप दीं। समारोह में रा.स्व.संघ के अ.भा. सम्पर्क प्रमुख श्री हस्तीमल एवं अ.भा. सेवा प्रमुख श्री सुहासराव हीरेमठ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ