आवरण कथा-श्री अशोक सिंहल ने कहा-
दिंनाक: 06 Dec 2011 17:00:07 |
|
विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंहल ने कहा-
साम्प्रदायिक एवं
लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक
गत 1 दिसम्बर, 2011 को विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंहल ने एक प्रेस वक्तव्य जारी करके कहा कि कुछ संगठन और केन्द्र सरकार में बैठे लोग साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक-2011 को जल्द से जल्द संसद में पारित कराकर कानून बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसा करना देश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, क्योंकि इस विधेयक की मूल भावना बहुसंख्यक समाज और देश के संविधान के खिलाफ है।
श्री सिंहल का यह बयान जमायते उलेमाए हिन्द के उस सम्मेलन के बाद आया जिसमें जमायत नेता अरशद मदनी ने सरकार से साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक को संसद में अविलम्ब पारित कराने की बात कही है और संसद में पारित न कर सकने की स्थिति में अध्यादेश लाकर यह विधेयक लागू करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सपा (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव और सांसद ओवैसी उपस्थित थे।
श्री सिंहल ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस सम्मेलन की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने सम्मेलन में दिए गए केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के उस बयान की भी कड़ी निन्दा की, जिसमें उन्होंने कहा है कि “सरकार यह विधेयक लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस विधेयक के पारित हो जाने पर देश में शान्ति बढ़ेगी।” श्री सिंहल ने कहा कि ऐसे संगठन और लोग, जो इस तरह के कानून का समर्थन कर रहे हैं, देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार तुष्टीकरण करने के लिए देश को तोड़ने का षड्यंत्र कर रही है।
श्री सिंहल ने बताया कि इस विधेयक पर चर्चा करने के लिए देश के शीर्षस्थ सन्त 11 व 12 दिसम्बर, 2011 को दिल्ली में एकत्रित हो रहे हैं, जिसमें विधेयक के सभी पहलुओं पर गम्भीरता से विचार करते हुए बहुसंख्यक समाज के खिलाफ रचे जाने वाले षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ