|
विगत 17 मई को मायापुर (पश्चिम बंगाल) स्थित ठाकुर भक्तिविनोद इंस्टीट्यूट में रा.स्व.संघ, दक्षिणबंग एवं पश्चिमबंग प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग-द्वितीय वर्ष का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रा.स्व.संघ, पूर्व क्षेत्र के कार्यवाह श्री सत्यनारायण मजूमदार ने कहा कि भारत की पहचान “हिन्दू” है। यहां से जो मुसलमान हज करने मक्का जाते हैं, उन्हें वहां हिन्दू मुसलमान कहा जाता है। हिन्दू समाज यहां का मूल समाज है। देश के सर्वांगीण विकास हेतु यहां के हिन्दू समाज को संगठित करना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संघ इसी काम को पिछले 85 साल से लगातार करता आ रहा है। यह काम किसी सम्प्रदाय विशेष के विरोध में नहीं है।वर्ग के वर्गाधिकारी श्री नगेन्द्रनाथ ने वर्ग का प्रतिवेदन सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम में शिक्षार्थी स्वयंसेवकों ने अनेक प्रकार के शारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित गण्यमान्यजनों ने खूब सराहा। बासुदेब पाल34
टिप्पणियाँ