|
उज्जैन (म.प्र.) के प्रसिद्ध राजीव गांधी महाविद्यालय में गत दिनों सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के उम्मीदवारों ने सभी पदों पर जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर मिली गांधी, उपाध्यक्ष पद पर आशा गुप्ता, सचिव पद पर राकेश धनगर तथा सह-सचिव पद पर पूजा गुर्जर चुनी गईं हैं।चुनाव जीतने के बाद अभाविप, मंदसौर जिले के संगठन मंत्री श्री प्रशांत दीक्षित ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् सम्पूर्ण भारत का एकमात्र राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जोकि राष्ट्रसेवा एवं देशभक्ति को केन्द्र में रखते हुए अपने कार्यक्रमों का आयोजन करता है। चुनाव के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उज्जैन के सबसे अधिक संख्या वाले इस कालेज में अभाविप पिछले 10 साल से लगातार छात्रसंघ पर काबिज हो रही है, जोकि मध्य प्रदेश के छात्रसंघ इतिहास में एक कीर्तिमान है। श्री दीक्षित ने कहा कि मेरा विश्वास है कि जीत के इस सिलसिले को हम लगातार जारी रखेंगे। द प्रतिनिधि34
टिप्पणियाँ