|
प्रबंध समिति सम्मेलनअखिल भारतीय शिक्षा संस्थान “विद्या भारती” से संबद्ध संस्था “विद्या भारती संस्थान”, उदयपुर द्वारा गत 13 जून को उदयपुर जिले की प्रबंध समितियों का सम्मेलन आयोजित हुआ। जोकि उदयपुर स्थित हिरणमगरी के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शाम तक चला। इसमें जिले के 29 विद्यालयों के 26 प्रधानाचार्य, 6 जिला समिति सदस्य एवं 50 विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव एवं स्थानीय समिति के सदस्यों ने भाग लिया।सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री शिव प्रसाद, विद्या भारती, चितौड़ प्रांत के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र शर्मा एवं सहमंत्री श्री बृजेश शर्मा ने अपने विचार रखे। श्री बृजेश शर्मा ने “विद्यालयों के माध्यम से समाज परिवर्तन” विषय पर बोलते हुए कहा कि विद्यालय की प्रबंध समिति विद्यालय को प्रतिदिन न्यूनतम एक घंटे का समय देकर विद्यालय की व्यवस्था व आचार्यों का मार्गदर्शन करे। श्री रमेश चंद्र शर्मा ने इस अवसर पर विद्यालय की नींव शिशुवाटिका पर विशेष ध्यान देने व विद्यालय द्वारा पिछड़ी बस्तियों में शिक्षा के विकास के लिए एक विद्यालय व एक संस्कार केन्द्र खोलने पर जोर दिया। प्रतिनिधि26
टिप्पणियाँ