|
26 सितम्बर से 9 अक्तूबर, 2010 तकमेष:(चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ)बुध शत्रु स्थान में प्रवेश कर रहा है। व्यवसाय में चौकन्ने रहें। 2,3 व 4 अक्तूबर को पारिवारिक जीवन तथा नौकरी में तनाव की संभावना है। श्राद्ध पक्ष में जो दान दिया जाता है, वह सहरुाों-लाखों के दान की बराबरी करता है। इस पक्ष में व्यवसाय एवं राजनीतिक क्षेत्र में गलत लगने वाला काम किसी के भी आग्रह पर न करें।वृष: (इ,उ,ए,ओ,वा,वू,वी,वे,वो)बुध पंचम स्थान में प्रवेश कर रहा है। नौकरी में वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी। नए कारोबार की रूपरेखा बनेगी। श्राद्ध पक्ष में दान करने वाला कभी दु:ख नहीं पाता, उसे कभी पाप नहीं घेरता। अब किसी के सामने घुटने टेकने की जरूरत नहीं। सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी।मिथुन:(का,की,कू,के,को,की,घ,ड़,छा,हा)राशि स्वामी बुध सुख स्थान में प्रवेश कर रहा है। 28,29 व 30 सितम्बर को नौकरी में तनाव की संभावना है। 1,2,3,4व 5 अक्तूबर को महत्वपूर्ण काम निपटा लें। 6,7 व 8 अक्तूबर को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जो जन दान-दक्षिणा देते हैं वे स्वर्गलोक में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं। महिलाओं के साथ मैत्री बढ़ेगी।कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी,डू,डो)बुध पराक्रम स्थान में प्रवेश कर रहा है। 30 सितम्बर तथा 1 व 2 अक्तूबर को सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। यात्रा में चौकन्ने रहें। रसोई में शांति से काम निपटाना चाहिए। जीवन एक पुष्प है और प्रेम उसका मधु। श्रृंगारिक जीवन के लिए यह पक्ष आनंद देने वाला है। पुरानी यादें प्रसन्नता देने वाली हैं।सिंह:(मा,मी,मू,मे,मो,ट,टा,टी,टे,टु)बुध धन स्थान में प्रवेश कर रहा है। साढ़ेसाती का अंतिम ढैया चल रहा है। 2,3 व 4 अक्तूबर को नौकरी-व्यवसाय तथा राजनीति क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। शांति से काम निपटा लें। जीवन एक दर्पण है, यदि आप इसे आंखें दिखाएंगे, तो यह भी वैसा ही करेगा। यह अभिवादन का उत्तर अभिवादन से देता है।कन्या:(टो,पा,पी,पु,पे,पो,षा,णा,ठा)राशि स्वामी बुध अपनी राशि में प्रवेश कर रहा है। 4,5व 6 अक्तूबर को पारिवारिक जीवन में तनाव की संभावना है। नवरात्र में दान ही आमदनी का एकमात्र द्वार है। प्रार्थना ईश्वर की तरफ आधे रास्ते तक ले जाती हैं, उपवास हमको दूसरे महल के द्वार तक पहुंचा देता है और दान से हम उसके अंदर प्रवेश करते हैं। अब सभी क्षेत्रों में आशा बंधेगी।तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)बुध हानि स्थान में प्रवेश कर रहा है। साढ़ेसाती का पहला ढैया चल रहा है। 28 व 29 सितम्बर को सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। कला-क्रीड़ा क्षेत्र में प्रगति का अच्छा अवसर है। राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। नवरात्र से सभी क्षेत्रों में प्रगति का अच्छा अवसर।वृश्चिक:(तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)बुध लाभ स्थान में प्रवेश कर रहा है। शेयर बाजार में अब तेजी देखने को मिलेगी। आर्थिक लाभ होगा। नौकरी में वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी। नए कारोबार की रूपरेखा बनेगी। श्रं#ृगारिक जीवन का आनंद मिलेगा। महिलाओं से मदद की संभावना । 30 सिम्तबर एवं 1 व 2 अक्तूबर को पुरानी देनदारियां वसूल करने का यत्न करें।धनु:(ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे)बुध दशम स्थान में प्रवेश कर रहा है। व्यवसाय में अशा बंधेगी। नौकरी में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। राजनीति में अब विरोधियों की बोलती बंद हो सकती है। 2,3 व 4 अक्तूबर को व्यवसाय में पुरानी देनदारियां वसूल करने का यत्न करें। पुरानी याद जीवन के लिए अलग संदेश देने वाली है।मकर:(भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी)बुध भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहा है। नौकरी-व्यवसाय व राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति का अच्छा अवसर। नए कामकाज की रूपरेखा बनेगी। श्रृंगारिक जीवन का आनंद मिलेगा। परदेश प्रवास का योग है। सभी क्षेत्रों में मान-प्रतिष्ठा तथा धन मिलने की संभावना है। 22 व 27 सितम्बर तथा 4 व 5 अक्तूबर को तनाव की संभावना।कुंभ:(गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा)बुध अष्टम स्थान में प्रवेश कर रहा है। 28, 29 व 30 सितम्बर को पारिवारिक जीवन में तनाव की संभावना है। नौकरी-व्यवसाय में विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते है। 6,7 व 8 अक्तूबर को आर्थिक लाभ की संभावना है। नए कारोबार की रूपरेखा बनेगी। इस पक्ष में श्रृंगारिक जीवन का आनंद मिलने की संभावना।मीन:(दी,दू,झा,ञा,था,दे,दो,चा,ची)बुध कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है। 30 सितम्बर तथा 1 व 2 अक्तूबर को नौकरी-व्यवसाय में तथा पारिवारिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 4,5 व 6 अक्तूबर को यात्रा में चौकन्ने रहें। राजनीतिक क्षेत्र में विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। नवरात्र से सभी क्षेत्रों में प्रगति की स्थिति रह सकती है।34
टिप्पणियाँ