|
नोएडा स्थित एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री शंकर दास का कहना है कि “विंडोज-7” ऑपरेटिंग सिस्टम नई पीढ़ी का सिस्टम साबित होगा। इसमें कम्प्यूटर के फंक्शनों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस पर एक साथ कई फाइलें खोल कर काम किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के पहले के ऑपरेटिंग सिस्टमों की तुलना में यह कहीं बेहतर है।दखामियां दूरदल्ली विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग में सहायक प्राध्यापक श्री जयंत शर्मा का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट के “विंडोज विस्टा” के प्रति लोगों की बेरुखी इसलिए थी क्योंकि इसमें गेटवे बहुत अधिक थे। बात-बात पर आदेश मांगता था, जिसके कारण काम पूरा होने में अधिक समय लगता था। इस नए सिस्टम में इन खामियों को दूर करने पर जोर दिया गया है। और भी अनेक आकर्षक फीचर इसमें दिए गए हैं। इसमें नए फीचरों और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम की खामियों को दूर करने के बाद ऐसा लगता है कि यह सिस्टम कम्प्यूटर उपभोक्ताओं द्वारा बेहद पसन्द किया जाएगा।दलाजवाब हैकम्प्यूटर क्षेत्र की जानी-मानी कम्पनी आई.बी.एम. में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर कार्यरत श्री ज्योति प्रकाश का कहना है कि देखने में तो “विंडोज-7”, बहुत हद तक “विंडोज विस्टा” की तरह ही है, लेकिन इसमें अन्य जो आकर्षक फीचर जोड़े गए हैं, इससे कम्प्यूटर प्रोफेशनल्स विशेषकर युवा बहुत खुश होंगे। “विंडोज-07” ऐसे लोगों के लिए तो बहुत ही अच्छा है, जो एक साथ कई-कई फाइल खोलकर काम कर रहे होते हैं। इसमें दूसरी फाइल पर जाकर काम करने के लिए खुली हुई फाइल को बार-बार मेक्समाइज और मिनिमाइज नहीं करना पड़ेगा। इसमें मोबाइल, कैमरा, म्यूजिक प्लेयर और प्रिन्टर जैसी चीजों के साथ भी कम्प्यूटर का आसानी से जुड़ाव है। इसमें जोड़े गए टच स्क्रीन (अंगुली से छूकर फाइल खोलना) और हाथ से लिखने के नए फीचर तो लाजवाब हैं। इन्हें तो आज का युवा बहुत ही पसंद करेगा।दबिजली और समय की बचतगुड़गांव स्थित एवेल्यूजर्व नामक मार्केट रिसर्च कम्पनी में बिजनेस विश्लेषक के पद पर कार्यरत श्री शुभ्रांशु कुमार झा का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम “विंडोज-7”, इसके पुराने ऑपरेटिंग सिस्टमों- “विंडोज विस्टा” और “एक्सपी” की तुलना में बहुत बेहतर है। वास्तव में माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें “विंडोज विस्टा” की खामियों को दूर करके कुछ आकर्षक फीचर जोड़े हैं। इसकी बूटिंग प्रक्रिया तो गजब की है। यानी कम्प्यूटर के शुरू होने और बंद होने में बहुत कम समय लगता है। “विंडोज-7” को कोई भी आसानी से अपने कम्प्यूटर में डालकर इस्तेमाल कर सकता है। कम शब्दों में कहा जाए तो “विंडोज-7” उपयोग करने में आसान, दिखने में अच्छा और हल्का है। इसमें बिजली और समय की बचत के साथ-साथ काम भी तेजी से होगा।द9
टिप्पणियाँ