|
प्रतिनिधिपर्र्यटकों पर हुये ग्रेनेड हमले केविरोध में डल झील क्षेत्र रहा बंद किसी पर्यटक व आम आदमी की जान लेना कहां का जेहाद और इस्लाम है?पिछले कई सालों से बेगुनाहों की हत्या व आम लोगों पर जुल्म ढाते आ रहे आतंकियों के खिलाफ अब घाटी में भी आक्रोश फूट पड़ा है। डल झील इलाके में दो दिन पहले पर्यटकों व यात्रियों पर हुए ग्रेनेड हमले के विरोध में रविवार को श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने अपना कामकाज बंद रखा। अलगाववादियों की हड़ताल से लगभग अछूता रहने वाला डल झील का किनारा रविवार को वीरान था। केवल पैदल चलने वाले28
टिप्पणियाँ