|
गत 19 जुलाई को अखिल भारतीय साधु समाज एवं देश के सर्वोच्च पंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा सन्त समाज की वरिष्ठतम पदवी “महामण्डलेश्वरव् से भारत के सुविख्यात कथावाचक स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी को अलंकृत किया गया। यह अलंकरण समारोह जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी की अध्यक्षता में हरिहर आश्रम, कनखल (हरिद्वार) में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारत वर्ष के समस्त तेरह अखाड़ों के मण्डलेश्वर, श्री महन्त, वरिष्ठ व विख्यात संत, देश-विदेश के राजनयिक व उच्चाधिकारी व अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।इस समारोह में सम्मिलित होने वाले प्रमुख व्यक्ति थे- इरुाायल के राजदूत ऐली, भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, प्रदेश के मंत्री श्री मदन कौशिक, विश्व हिन्दू परिषद् के महामंत्री श्री प्रवीण भाई तोगड़िया, भाजपा के संगठन महामंत्री श्री रामलाल, रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक श्री बजरंग लाल गुप्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचारक डा. दिनेश एवं प्रांत प्रचारक श्री शिवप्रकाश। राकेश गिरी34
टिप्पणियाँ