जम्मू में आतंकवादी हमला

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 09 Jul 2008 00:00:00

गत 26 अगस्त की रात जम्मू शहर से 35 किमी. दूर अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से गोलीबारी के बीच आतंकवादियों की घुसपैठ हुई। पाकिस्तानी सेना ने दो घंटे तक गोलीबारी की। लेकिन सुबह 5 बजे आतंकवादियों ने जम्मू शहर के मिश्रीवाला इलाके में दो नागरिकों तथा एक सेना के कनिष्ठ अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया। वहां से एक आटो में सवार होकर वे चिन्नौर पहुंचे और एक घर में घुस गये। जानकारी मिली है कि वह संख्या में तीन थे। हत्यारों ने उस घर में चार बच्चे, एक महिला और एक पुरुष को बंधक बना लिया। सुरक्षाबलों ने सारा इलाका पूरी तरह घेर लिया और आसपास के भवनों में रहने वाले सब लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई और अंतत: तीनों ही हत्यारे हमारे जवानों की गोलियों का शिकार हो गए।संघर्ष समिति ने स्थगित की रैलीइस आतंकी घटना को देखते हुए श्री अमरनाथ यात्रा संघर्ष समिति ने 27 अगस्त को परेड मैदान में होने वाली रैली को स्थगित कर दिया। समिति के संयोजक एडवोकेट लीलाकरण शर्मा ने कहा कि जम्मू में आतंकवादी वारदातें शुरू हो गई हैं। सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और जम्मू की राष्ट्रभक्त जनता की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए।12

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager