|
अमरीकी सांसदों और नीतिकारों ने कहा-अन्तरराष्ट्रीय समुदाय इन नरसंहारों के खिलाफ कदम उठाए।गत दिनों वाशिंगटन (अमरीका) में चित्रों के जरिए बंगलादेश के हिन्दू समाज की कारुणिक स्थिति देखकर वहां के प्रमुख सांसदों और नीतिकारों ने बंगलादेश में अल्पसंख्यकों के समर्थन में कार्यवाही करने का विश्व समुदाय से आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि यह चित्र प्रदर्शनी-आसरू-ह्रूमन राइट्स कांग्रेस फार बंगलादेश माइनारिटीज और फाउंडेशन अगेंस्ट कन्टीन्यूइंग टेररिज्म ने संयुक्त रूप से लगाई थी। कुल 28 बड़े आकार के चित्रों के जरिए पिछले अनेक दशकों में बंगलादेशी हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कट्टरवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों और हिन्दुओं के विरुद्ध दिन-प्रतिदिन हो रहीं कार्यवाहियों का सचित्र प्रदर्शन किया गया था। ह्रूमन राइट्स कांग्रेस फार बंगलादेश माइनारिटीज के निदेशक अमलेंदु चटर्जी ने कहा कि बंगलादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का दुव्र्यवहार किया जा रहा है वह सबके सामने आना चाहिए। इसी उद्देश्य से प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मुस्लिम बहुल देश में 1940 में 37 प्रतिशत हिन्दू थे जबकि आज इनकी संख्या घटकर 11 प्रतिशत रह गई है। अनेक वर्षों से सत्ता की शह प्राप्त कट्टरवादी तत्व हिन्दुओं की नृशंस हत्याएं कर रहे हैं और उनकी सम्पत्ति लूट रहे हैं।अमरीका के अनेक सांसदों और नीतिकारों ने इस चित्र प्रदर्शनी के प्रति विशेष रुचि दिखाई। बंगलादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की कारुणिक स्थिति देखकर एक प्रभावशाली सांसद एड रोई ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा- इससे पहले कि भूमिगत जिहादी इन अल्पसंख्यकों की हत्या कर दें, उन्हें मतान्तरित कर दें अथवा देश से बाहर निकाल दें, इन नरसंहारों के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को कोई कदम उठाना चाहिए। प्रतिनिधि13
टिप्पणियाँ