|
पंजाब केसरी समूह ने रवाना किया राहत सामग्री का 221वां वाहनगत 7 जून को जालंधर से जम्मू-कश्मीर के विस्थापितों के लिए राहत सामग्री ले जाने वाले 221वें ट्रक को पंजाब केसरी समूह के सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जम्मू के पास विभिन्न शिविरों में ये विस्थापित मूलत: आर.एस. पुरा सेक्टर के चक धिन्दे गांव के रहने वाले हैं। आतंकवादियों एवं पाकिस्तानी सेना की ओर से आए दिन सीमा क्षेत्र में होने वाली गोलीबारी के शिकार ये लोग विस्थापन को मजबूर हुए हैं। पंजाब केसरी समूह 1999 से ही इन शरणार्थियों के लिए राहत सामग्री भेजता रहा है। -प्रतिनिधि28
टिप्पणियाँ