|
हर ओर बिखरी हैं भारत की यादें
कराची उच्च न्यायालय में वरिष्ठ एडवोकेट श्रीमती कल्पना देवी-हिम्मत के साथ बिन्दी भी और मंगलसूत्र भी। सभी छायाचित्र तरुण विजय
फिल्म अभिनेत्री रीमा- इन्हें पाकिस्तान की “ऐश्वर्या राय” कहा जाता है। जंग के कार्यालय में इनसे भेंट हुई।
कराची का प्रसिद्ध बनारस सिल्क हाऊस
पाकिस्तान के प्रसिद्ध दैनिक जंग के दफ्तर में मुख्य समूह सम्पादक श्री महमूद शाम (बाएं से दूसरे, टाई लगाए हुए) के साथ तरुण विजय। चित्र में बायीं ओर से अन्य हैं-श्री सलीम अहमद (समाचार संपादक), श्री मुदस्सिर मिर्जा (कराची संस्करण के प्रभारी सम्पादक), श्री अहमद हसन (केन्द्रीय समाचार सम्पादक) और श्री आबिद हुसैन (मुख्य रिपोर्टर)
कराची के उर्दू बाजार में प्रसिद्ध जैदी किताब घर, जहां पाकिस्तान से सम्बंधित उर्दू-अंग्रेजी की हर पुस्तक मिलती है। पर यहां एक भी पुस्तक हिन्दुओं के बारे नहीं थी।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मीडिया प्रभारी पेसुमल
केन्द्रीय कराची में प्रसिद्ध पान की दुकान पर बैठे सज्जन, जिन्होंने हमें बहुत खुशी से पान भी खिलाया, पैसे लेने से इनकार किया और फिर नेक सलाह दी-खुदा के वास्ते जल्दी होटल लौट जाएं, कराची में देर रात घूमना खतरे से खाली नहीं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष मखदूम खलिकुजमा,
कराची से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक डान की फीचर सम्पादक हुमा यूसुफ
(बाएं से) सिंध विधानसभा के सदस्य श्री मुकेश कुमार चावला (जो सिंध के प्रसिद्ध नेता स्व. भगवानदास चावला के पुत्र हैं), सिंध विधानसभा के दूसरे विधायक श्री रमेश कुमार, पीपुल्स पार्टी, सिंध के अध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके सैयद कायम अली शाह और दैनिक इबारत के सम्पादक मजीद अब्बासी
बलूचिस्तान के प्रभावशाली नेता सरदार शेरबाज खान मजारी (एकदम बाएं) के साथ श्री जसवंत सिंह, श्री नैमतुल्ला (कराची के पूर्व नाजिम) श्री निसार खुडो (सिंध विधानसभा में विपक्ष के नेता) तथा सैयद मुजफ्फर हुसैन शाह (अध्यक्ष, सिंध विधानसभा)।
42
टिप्पणियाँ