|
-राम कुमार मिश्रा, अध्यक्ष, श्री गंगा सभा (हरिद्वार)
श्रीगंगा सभा, हरिद्वार के अध्यक्ष श्री रामकुमार मिश्रा ने “एक तरफ गंगा आरती, दूसरी ओर नमाज” के बारे में कहा कि वी.आई.पी. घाट पर रमजान की नमाज और रोजा इफ्तारी का जो कार्यक्रम किया गया है वह हरिद्वार जनपद में वर्षों से चले आ रहे साम्प्रदायिक भाईचारे के विपरीत है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नियत स्थानों पर करने के विपरीत अन्य समुदाय के धार्मिक स्थलों पर करना जहां एक विशेष समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है वहीं नगरपालिका के अधिनियमों के भी विपरीत है। सरकार यह सुनिश्चित करे कि सभी समुदाय अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करें ताकि एक -दूसरे की भावनाएं आहत ना हों और साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रह सके।
15
टिप्पणियाँ