|
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के अनेक वरिष्ठ राजनेताओं ने दी शुभकामना
प्रतिनिधि
गत 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में पूर्णिमा का हजारवां चंद्र दर्शन किया। श्री वाजपेयी ने अपने निवास पर रात्रि में जैसे ही पूर्ण चंद्रमा के दर्शन किए, वहां उपस्थित राष्ट्रपति डा.अब्दुल कलाम, उपराष्ट्रपति श्री भैरों सिंह शेखावत, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी, महासचिव श्री प्रमोद महाजन, श्री उद्धव ठाकरे (शिव सेना), श्री अमर सिंह (समाजवादी पार्टी) और राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे भी उपस्थित थीं। बाईं ओर दिए चित्र में राष्ट्रपति डा. कलाम श्री वाजपेयी का अभिनंदन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रतिनिधि
40
टिप्पणियाँ