|
जब भी सत्ता में आए मुझे निशाना बनाया”तेल के बदले अनाज कार्यक्रम” में पैसों का लेन-देन और पाठक समिति की रपट के मामले में लोकसभा में आपने जो वक्तव्य दिया, उस पर हंगामा क्यों हुआ?लोकसभा में मैंने जो भाषण दिया वह सोनिया गांधी या किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं था। मैंने न्यायमूर्ति पाठक की रपट के हवाले से ही कहा कि उसमें अनेक ऐसे सबूत हैं जो सिद्ध करते हैं कि कांग्रेस ने तेल की दलाली में पैसा लिया। नटवर सिंह भी बार-बार संकेत दे रहे हैं कि सब कुछ कांग्रेस अध्यक्षा को मालूम था, उनकी मर्जी के बिना पार्टी में एक पत्ता तक नहीं हिलता। दूसरी बात जो पैसा आया वह 400 करोड़ रुपया है और जो पैसा इन लोगों के पास से बरामद किया गया वह मात्र 70 लाख रुपया है, बाकी पैसा कहां गया?यह भी महत्वपूर्ण है कि जैसे ही नटवर सिंह इराक से 20 लाख बैरल तेल का आदेश लेकर आते हैं, कांग्रेस अध्यक्षा एक विशेष बैठक बुलाकर कहती हैं कि हम इराक के दोस्त हैं, उसका समर्थन करेंगे। उसी दिन शाम को फिर एक चिट्ठी लिखी जाती है कि हमें 20 लाख बैरल तेल और दे दो। क्या नटवर सिंह की पार्टी में इतनी हैसियत थी कि वे विशेष बैठक बुला लें? इसलिए मैं कहती हूं कि नटवर सिंह केवल मध्यस्थ थे, इराक और कांग्रेस के बीच में।आपने सबूतों और तर्कों के बल पर अपनी बात रखी फिर भी मीडिया इसे देवरानी-जेठानी की लड़ाई कह रहा है?क्योंकि मीडिया को घर-घर की कहानी अच्छी लगती है। मैं पांच बार सांसद चुनी गई हूं। पूरे नेहरू-गांधी परिवार में सबसे अधिक बार चुनाव मैं ही जीती हूं। इसके बावजूद मैं अभी भी अपने आपको राजनीतिज्ञ से कहीं अधिक सामाजिक इंसान समझती हूं। मैं राजनीति में सामाजिक सरोकारों के लिए ही हूं। इसलिए सवाल ही नहीं उठता कि मैं पारिवारिक मामलों के कारण किसी पर दोषारोपण करूं।आरोप है कि सी.बी.आई. द्वारा आप पर मामला दायर किए जाने के बाद आप विचलित हो गईं, इसलिए आप कांग्रेस अध्यक्षा पर आरोप लगा रही हैं?नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। पाठक समिति की रपट आने के बाद से ही मैं इसका विश्लेषण करने लगी थी। सी.बी. आई. ने तो मेरे ऊपर बाद में मामला दायर किया।क्या श्रीमती सोनिया गांधी के इशारे पर मामला दायर किया गया है, जैसा कि आपने कहा भी?सौ फीसदी, इस बारे में मेरे मन में कोई शक नहीं है। मुझे मालूम है कि मेरे ऊपर बहुत जल्दी ही एक और नया मामला बनाने को कहा गया है। ये लोग ऐसा करते रहेंगे। जब भी ये (श्रीमती सोनिया गांधी) या इनके पति (स्व. राजीव गांधी) राज में आए, सबसे पहले मेरे ही ऊपर वार किया। प्रस्तुति : जितेन्द्र तिवारी22
टिप्पणियाँ