|
सास-बहू और परिवार से जुड़े धारावाहिक कितने पारिवारिक?टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले सास-बहू एवं अन्य तथाकथित पारिवारिक धारावाहिकों का परिवार और समाज पर कैसा प्रभाव देखती हैं आप? किसी विशेष धारावाहिक, जिसकी विषयवस्तु को आप मानती हैं कि यह परिवार-समाज का ठीक चित्रण नहीं प्रस्तुत करती अथवा इसका दुष्प्रभाव समाज-परिवार पर हो रहा है और ऐसे धारावाहिकों के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए या फिर आप मानती हैं कि जो दिखाया जा रहा है वह बहुतांश समाज का ही चित्रण है और ठीक है इसे दिखाया जाना चाहिए। तो हमें लिख भेजिए अपने विचार लगभग 250 शब्दों में। नाम, पता लिखें और हां, अपना रंगीन फोटो भेजना न भूलें। चुने गए पत्रों पर 250/- रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।27
टिप्पणियाँ