|
अमरीका में भारतीयों की ऊंची छलांग में एक नाम और जुड़ गया है कानपुर निवासी गोपाल खन्ना का। हाल ही में गोपाल खन्ना को अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस में मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया है। खन्ना अब व्हाइट हाउस के पूरे हिसाब-किताब की देख-रेख करेंगे। कानपुर से स्नातक की डिग्री लेने के बाद सन् 1970 में उच्च शिक्षा के लिए अमरीका गए गोपाल खन्ना ने मैने विश्वविद्यालय से एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की। अनेक अमरीकी प्रतिष्ठानों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके श्री खन्ना अपनी नयी नियुक्ति से पूर्व “अमरीकी पीस कोर” के मुख्य वित्त अधिकारी थे। उन्हें इस पद पर सन् 2002 में राष्ट्रपति जार्ज बुश द्वारा ही नियुक्ति प्रदान की गयी थी।NEWS
टिप्पणियाँ