|
प्रकृति-साधकों का सम्मान- प्रतिनिधिगोसंवद्र्धन एवं जैविक कृषि को समर्पित “प्रकृति भारती” ने डा. वीरेन्द्र कुमार विजय (ग्रामीण तकनीक विकास विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आई.आई.टी., नई दिल्ली), श्री प्रह्लाद ब्राह्मचारी (श्री गोविन्द सेवा ट्रस्ट, गोरखपुर) तथा श्री पुरुषोत्तम तोषनीवाल (कानपुर गोशाला सोसाइटी, कानपुर) को “प्रकृति राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान-2005” प्रदान करने का निर्णय लिया है।उल्लेखनीय है कि प्रकृति भारती गोवंश के संरक्षण एवं संवद्र्धन तथा प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग से अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए दिल्ली और भोपाल में प्रकृति भारती नाम से कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं। इसके द्वारा जैविक कृषि एवं गोवंश आधारित ग्रामीण विकास योजनाओं, वैदिक विज्ञान तथा स्थानीय तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु भी विशेष प्रकल्प और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।- प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ