|
देश में प्राय: सर्वत्र व्याप्त सेकुलरवादी मानसिकता से आहत हिन्दू समाज के माहौल में यह सुनना एक बारगी तो आश्चर्य पैदा करता ही है। ब्रिटेन की संसद में 15 मार्च, 2005 को रामनवमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मध्य लंदन स्थित “हाउस ऑफ कामन्स” में रामनवमी मनाने के लिए जाने-माने ब्रिटिश सांसद, मंत्री, लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के सदस्य सहित इंग्लैण्ड की अनेक बड़ी-बड़ी हस्तियां जमा हुईं।ब्रिटिश संसद में रामनवमी पर्व के आयोजन के पीछे हिन्दू काउंसिल (यू.के.) की उल्लेखनीय भूमिका है। ब्रिटेन की संसद के सदस्य एवं परिवहन मंत्री टोनी मैकनल्टी तथा सामुदायिक मामलों के संसदीय सलाहकार तथा हिन्दू काउंसिल (यू.के.) के सलाहकार अभय लखानी के प्रयासों से ब्रिटिश संसद में रामनवमी पर्व का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। ब्रिटिश सांसदों ने भगवान राम के जीवन-प्रसंगों को बड़ी उत्सुकता से सुना और प्रसाद भी खाया।(इं.वि.सं.के.)NEWS
टिप्पणियाँ