|
सतीश चौहान ने बिखेरी”दिव्य प्रेम” की छटाश्री सतीश चौहानश्री सतीश चौहान की एक चित्रकृति22मार्च को नई दिल्ली की त्रिवेणी कला संगम दीर्घा में “दिव्य-प्रेम” की छटा बिखरी। सतीश चौहान के तैल चित्रों की एक खूबसूरत प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत में कनाडा के उप उच्चायुक्त श्री ब्रायन डिक्सन ने किया। प्रदर्शनी में संजोए गए चित्रकार सतीश चौहान के 25 तैल चित्र प्रेम के विविध पहलुओं को चित्रित करते हैं। भागमभाग के शहरी जीवन में प्रेम की बयार बहाने के उद्देश्य से सतीश चौहान ने यह प्रदर्शनी लगाई है, जो पहली अप्रैल तक जारी रहेगी।-प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ