|
वाराणसी
भारत विकास संगम सम्पन्न
भारतीय जीवन मूल्यों पर ही विकास संभव
-गोविन्दाचार्य
गत 20 से 22 नवम्बर तक वाराणसी में प्रसिद्ध स्वदेशी चिन्तक श्री के.एन. गोविन्दाचार्य के नेतृत्व में तीन दिवसीय भारत विकास संगम सम्पन्न हुआ। इस संगम में देश के सत्रह प्रदेशों के 110 जिलों से 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसका आयोजन सर्वे भवन्तु सुखिन: फाउण्डेशन, नई दिल्ली एवं सुरभि शोध संस्थान, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। संगम के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री गोविन्दाचार्य ने कहा कि केवल राजनीतिक सत्ता परिवर्तन के माध्यम से भारत का सामाजिक एवं ग्रामीण जीवन सुखी होने वाला नहीं है। भारत की विकास योजनाएं भारतीय जीवन मूल्यों के आधार पर बनें। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता काशी के प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिन्तक एवं विद्वान श्री आनन्द सुब्रामण्यम स्वामी ने की। प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं जैविक कृषि के विशेषज्ञ श्री गोविन्द कुट्टीमेनन और सर्वोदयी विचारक तथा सुरभि शोध संस्थान के संरक्षक आचार्य शरद कुमार साधक ने भी उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया। इस अवसर पर काशी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
राकेश उपाध्याय
31
टिप्पणियाँ