|
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्राह्मण्यम स्वामी ने कहा-
पूज्य शंकराचार्य की गिरफ्तारी एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्राह्मण्यम स्वामी का कहना है कि पूज्य शंकराचार्य की गिरफ्तारी में निश्चित रूप से कोई अंतरराष्ट्रीय षडंत्र काम कर रहा है। उनकी गिरफ्तारी तथा उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश के पीछे श्रीमती सोनिया गांधी का हाथ है। श्रीमती सोनिया गांधी चाहती हैं कि वे भारत के इन सर्वमान्य तथा सर्वाधिक लोकप्रिय शंकराचार्य की प्रतिष्ठा को धूमिल कर किसी ऐसे शंकराचार्य को अधिक प्रचारित करें जो उन्हें मान्यता दे सके। इसीलिए जब जयललिता पूज्य शंकराचार्य से रुष्ट हुईं तो श्रीमती सोनिया गांधी ने उन्हें इस कृत्य के लिए उकसाया। श्री स्वामी ने ये विचार गत 26 नवम्बर को एक पत्रकार वार्ता में रखे। हालांकि यह पत्रकार वार्ता श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली के चुनाव अधिकारी को दिए गए झूठ शपथ पत्र के बारे में आयोजित की गई थी। पर अधिकांश प्रश्न शंकराचार्य जी की गिरफ्तारी के सम्बंध में ही हुए। सुब्राह्मण्यम स्वामी ने कहा कि न्यायिक हिरासत केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए आवश्यक होती है जो जेल में न रखे जाने पर भाग जाएं अथवा कोई दूसरा अपराध करें। पूज्य शंकराचार्य जी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं था फिर भी उन्हें जेल में रखे जाने का षड्यंत्र रचा गया ताकि उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा सके।
प्रतिनिधि
13
टिप्पणियाँ