अ.भा.विद्यार्थी परिषद् हरियाणा के प्रांतीय अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री रमेश पप्पा ने कहा-

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 11 Sep 2003 00:00:00

ऊर्जावान युवा का निर्माण करने वाली शिक्षा चाहिएगत 11-12 अक्तूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, हरियाणा का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन पलवल में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में प्रांत की शैक्षणिक परिस्थिति पर प्रस्ताव पारित किए गए। इस अवसर पर नगर में एक मशाल जुलूस भी निकाला गया। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रमेश पप्पा ने कहा कि आज शिक्षा अपनी दिशा खो चुकी है। इसलिए शिक्षा के कारण जो संस्कार दृढ़ होने चाहिए, वे समाप्त होते जा रहे हैं। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे संस्कारित व ऊर्जावान युवाओं का निर्माण हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता श्री लखनपाल मंगला ने की।-अरुण नारा27

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager