|
धर्मरक्षक मोदीतमिलनाडु की भांति गुजरात में भी कुछ समय पूर्व छल, बल या लोभ से कराए जाने वाले मतान्तरण को रोकने हेतु एक धर्म स्वातंत्र्य विधेयक सरकार ने पारित किया था। विधेयक पारित होने के उपलक्ष्य में 19 अगस्त, 2003 को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को वनवासी कल्याण आश्रम के अ.भा. हितरक्षा प्रमुख श्री विष्णुकांत, गुजरात प्रदेश प्रमुख डा. राजेन्द्र शाह, उपप्रमुख श्री अरविंद भाई दामा तथा श्रद्धाजागरण प्रमुख श्री फूलचंद भाई कोंकणी के नेतृत्व में वनवासी कल्याण आश्रम का एक प्रतिनिधिमंडल धन्यवाद देने गया। इस अवसर पर वनभूमि पर वनवासियों के अधिकार और अन्याय समस्याओं पर भी चर्चा हुई। दप्रतिनिधि21
टिप्पणियाँ