|
दज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान आप अपनी जन्म कुण्डली या जन्मतिथि और जन्म समय लिखकर ज्योतिषाचार्य महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान से अपने प्रश्न भी पूछ सकते हैं अपने प्रश्न पांचजन्य के अणु डाक (ई-मेल) के पते पर ही भेजें12 मार्च, 2000 से 18 मार्च, 2000 तकमेष: (चू,चे,चो,ली,लू,ले,लो,अ) इस सप्ताह राशिस्वामी मंगल अपनी राशि में और सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर रहा है। बुधवार, बृहस्पतिवार दो दिन मन उदास रहेगा। विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। स्वतंत्र व्यवसायियों के लिए अच्छा समय है। किसी महिला से भेंट फायदेमंद हो सकती है। शुक्रवार के दिन घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें।शुभ दिनांक-14वृष: (ई,उ,ए,ओ,व,वि,वू,वी) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। राजलक्ष्मी तो सर्प की जिह्वा के समान चंचल होती है। उसे संभालने की कोशिश करें। अब जीवन में अनुकूलता का उजाला फैलेगा। नाम और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शुक्रवार, शनिवार दो दिन तनाव के हो सकते हैं। विपरीत लिंग से लाभ की संभावना है।शुभ दिनांक-14, 15मिथुन: (क,कि,कू,के,की,घ,ड़,ह) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। आपको बदनाम करने के लिए शत्रुपक्ष षड्यन्त्र रच रहा है, लेकिन अंत में विजय आपकी होगी। न्यायालयीन निर्णय आपके पक्ष में होंगे। रविवार के दिन परिवार में किसी सदस्य के कारण चिन्ता की संभावना है। प्रेम में सफलता के लिए चंद्रमा वाला हकीक रत्न धारण करें।शुभ दिनांक- 14कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। अब उद्योग- धंधे, व्यवसाय में अच्छे अवसर सामने आएंगे। स्वतंत्र व्यवसाय करने वालों की मुनाफे की आशा पूर्ण होगी। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में अच्छी प्रगति होगी, आत्मवि·श्वास बढ़ेगा। आपके जीवन में अचानक किसी नए व्यक्ति का प्रवेश सुखकर और लाभदायी रहेगा।शुभ दिनांक- 16सिंह: (म,मा,मी,मे,मो,ट,टे) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। इस सप्ताह के अंत में महत्त्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। बृहस्पतिवार, शुक्रवार दो दिन तनिक तनाव की संभावना है। आर्थिक व्यवहार सावधानी से करें। शान्ति और दृढ़ वि·श्वास बनाएं रखें। ज्यादा लाभ की आशा सफल नहीं होगी।शुभ दिनांक-14कन्या: (पा,पी,पू,पे,पो,प,ण,ठ) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। भू-सम्पत्ति के व्यवहार में बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। आप परिवार और समाज के बीच परस्पर सामंजस्य ला सकते हैं। कभी-कभी आप स्वयं अपनी जिद के कारण कठिनाइयां पैदा कर लेते हैं। शुक्रवार के दिन यात्रा में चौकन्नें रहे। शनिवार के दिन चिड़चिड़ापन रहेगा।शुभ दिनांक-14, 15तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,तू,ते) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। इस सप्ताह के प्रारम्भ में महत्त्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। सोमवार के दिन नौकरी-धंधे में विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। कुछ लोग गुप्त तरीके से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। मंगलवार से प्रगति होगी।शुभ दिनांक- 14वृश्चिक : (तो,ना,नी,नू,नो,या,यी,यू) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। आपका अपमान करने वालों को आपके मित्र सबक सिखाएंगे। अब आपकी बढ़ती ताकत पर कोई लगाम नहीं लगा सकता। नए कारोबार की रूपरेखा बनेगी। मंगलवार के दिन आर्थिक लाभ की संभावना है। अब जीवन में अनुकूलता का उजाला फैलेगा।शुभ दिनांक-16धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। पुरानी देनदारियां वसूल करने का यत्न करें। इस सप्ताह ऐसा लगेगा कि शांत हो रहा घर का वातावरण कहीं फिर से न बिगड़ जाए। बृहस्पतिवार, शुक्रवार दो दिन तनिक तनाव की संभावना है। इस सप्ताह झंझटों और दौड़धूप के कारण स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा।शुभ दिनांक-14, 15मकर: (भो,जा,खी,खू,खो,गा,गी) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। सभी क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अंत में आपकी जीत निश्चित है। यात्रा में चौकन्ने रहें। किसी छोटे सदस्य के कारण चिंता का वातावरण रहेगा। अगले सप्ताह से प्रतिकूलताएं दूर होंगी तथा जीवन में अनुकूलता का उजाला फैलेगा। काम-काज सम्बंधी निर्णय उतावली में न करें।शुभ दिनांक-14, 15कुंभ: (गू,गो,सा,सी,सू,से,सो) इस सप्ताह रवि मीन राशि में और मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। सप्ताह के प्रारम्भ में महत्त्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। आर्थिक व्यवहार व महत्त्वपूर्ण निर्णय दूसरों के भरोसे न करें। नौकरी में वरिष्ठ नए काम की जिम्मेदारी सौपेंगे। बुधवार के दिन किसी नयी स्त्री से भेंट लाभदायक हो सकती है।शुभ दिनांक-14, 15मीन: (दी,दू,झ,ग,दे,दो,चा,ची) इस सप्ताह रवि मीन राशि में प्रवेश कर रहा है। आप प्रबल आत्मवि·श्वासी हैं परन्तु स्वयं अपनी जिद के कारण कठिनाइयां पैदा कर लेते हैं। अपने लक्ष्य के प्रति अधिक साहसपूर्ण योजनाएं न बनाएं। अब अच्छा समय आ रहा है। नौकरी में वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी। न्यायालयीन फैसले आपके पक्ष में जाएंगे। विपरीत लिंग से लाभ की संभावना है।शुभ दिनांक-1916
टिप्पणियाँ