पोखरेल बने वि.हि. महासंघ, नेपाल ईकाई के नए अध्यक्ष

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 09 Mar 2000 00:00:00

गत दिनों श्री नारायण प्रसाद पोखरेल विश्व हिन्द परिषद महासंघ के नेपाल इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। श्री पोखरेल का जन्म 14 जून, 1956 (नेपाली वर्ष ज्येष्ठ 31 गते वि.सं. 2113) को नेपाल के गाडकी अंचल के जिला गोरखा में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री कृष्ण प्रसाद पोखरेल है।वर्तमान में श्री नारायण प्रसाद पोखरेल काठमाण्डु में रहते हैं। वे नेपाल के प्रसिद्ध धार्मिक कथाकार एवं प्रवचनकर्ता हैं। किन्तु उन्होंने इसे अपने जीविकोपार्जन का साधन नहीं बनाया है। बल्कि इससे प्राप्त आय से वे पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान बनवाते हैं। इसके अतिरिक्त मन्दिरों एवं धर्मशालाओं का भी निर्माण कराते हैं। — प्रतिनिधि18

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager