राहत कार्यों में जुटे अद्र्धसैनिक बलों के जवान

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 12 May 1999 00:00:00

उड़ीसा में आयी भीषण विपदा के बाद सरकार के अतिरिक्त अनेक स्वयंसेवी संगठन भी सहायता कर रहे हैं। प्रभावित लोगों की संख्या और क्षेत्र इतना व्यापक है कि वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने और राहत कार्यों में मदद के लिए अद्र्धसैनिक बलों की 22 कम्पनियां तैनात की गई हैं। जिनमें 15 कम्पनियां केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की, एक कम्पनी केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल (के.आ.पु.ब.) और 6 कम्पनियां त्वरित कार्रवाई बल की हैं। भुवने·श्वर में एक त्वरित कार्रवाई बल की, के.आ.पु.ब. की पांच कम्पनियां और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तीन कम्पनियां तैनात हैं। इन्हीं बलों की सात कम्पनियां कटक में, दो कम्पनियां भद्रक में और एक-एक कम्पनी गंजाम, बालासोर, पारादीप तथा केन्द्रपाड़ा में तैनात की गई हैं।

केन्द्रीय गृहमंत्रालय, के.आ.पु.ब. और अन्वेषण ब्यूरो द्वारा चौबीसों घंटे राहत कार्यों पर नजर रखी जा रही है। गृह मंत्रालय की ओर से के.आ.पु.ब. के अतिरिक्त महानिदेशक श्री जे.पी. वर्मा उड़ीसा में समस्त राहत कार्यों की देख-रेख कर रहे हैं। के.आ.पु.ब. कलकत्ता के महानिरीक्षक श्री आर.पी. सिंह भी राहत कार्यों में उनका सहयोग कर रहे हैं। के.आ.पु.ब. द्वारा राहत एवं चिकित्सा दलों को तैनात कर दिया गया है। बल द्वारा विभिन्न स्थानों पर अस्थायी संचार केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं। द प्रतिनिधि

20

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager

Recent News