माता सीता को यह भवन मिला था मुंह दिखाई
अयोध्या में हजारों मठ और मंदिर हैं, कनक भवन उनमें से एक है।
अयोध्या
कनक भवन के बारे में कई रोचक कहानियां हैं, जिन्हें जानने के लिए पाञ्चजन्य की टीम अयोध्या गई और वहां के लोगों से बात की। आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा।
कनक भवन
अयोध्या के उत्तर-पूर्व में कनक भवन है, जो अपनी अनूठी कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है, यह भगवान श्री राम और माता सीता का निजी महल था।
निजी महल
मान्यताओं के अनुसार महारानी कैकेयी ने माता सीता को कनक भवन मुंह दिखाई में दिया था।
माता सीता
अयोध्यावासियों ने पाञ्चजन्य की टीम को यह भी बताया की आज भी कनक भवन में भगवान श्रीराम माता सीता संग भ्रमण करते हैं।
भगवान श्रीराम
कनक भवन के बारे में एक मान्यता यह भी है कि भगवान श्री राम के अलावा किसी अन्य पुरुष को कनक भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।
मान्यता
भगवान श्री राम के प्रिय भक्त हनुमानजी को सिर्फ भवन के आंगन में रहने की अनुमति थी।
हनुमानजी
कनक भवन में हर तरफ दीवारों पर जय सीताराम लिखा हुआ है।
जय सीताराम
ऐसी और स्टोरीज पढ़ने के लिए नीचे दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://panchjanya.com/web-stories/benefits-of-jaggery-in-winter/
धन्यवाद