प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है, प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं।
ऐसे में अगर आप प्रयागराज आने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि यहां आकर आप क्या खा सकते हैं?
देहाती रसगुल्ला (बैरहना)30 साल पुरानी इस दुकान का रसगुल्ला बेहद लोकप्रिय है। संगम से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह दुकान दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है।
कल्लू कचौड़ी (मुट्ठीगंज)इस दुकान की प्रसिद्धि इतनी है कि चौराहे का नाम ही "कल्लू कचौड़ी चौराहा" हो गया है। सुबह से ही यहां खाने वालों की भीड़ लग जाती है।
हरी एंड संस (लोकनाथ चौराहा)यह दुकान अपने खस्ता दमालू और नमकीन आइटम्स के लिए प्रसिद्ध है।
कॉफी हाउस (सिविल लाइंस)एमजी मार्ग पर स्थित कॉफी हाउस अपनी कॉफी के लिए जाना जाता है। यात्रा की थकान मिटाने के लिए यह आदर्श स्थान है।