ऐसे बनाएं इमली का शरबत

गर्मियों में इमली का जूस पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है।

आइए जानते हैं इमली का शरबत बनाने की आसान विधि।

इमली- 100 ग्राम, चीनी- 1 कप, काला नमक- 1/2 चम्मच, भुना हुआ जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच, काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच, नींबू का रस- 1 चम्मच, ठंडा पानी- 3-4 कप।

सबसे पहले 100 ग्राम इमली को 2 कप गर्म पानी में 1-2 घंटे के लिए भिगो दें, इससे इमली मुलायम हो जाएगी और गूदा आसानी से निकल जाएगा।

भीगी हुई इमली को हाथों से मसलकर उसका गूदा निकाल लें और छानकर किसी बर्तन में रख लें, इससे इमली के बीज और रेशे अलग हो जाएंगे।

एक पैन में 1 कप चीनी और 1 कप पानी उबालें, जब चीनी पूरी तरह घुल जाए तो इसे ठंडा कर लें।

इमली के गूदे में चीनी का घोल मिलाएं, अब इसमें काला नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस डालें।

अब आपका इमली का शरबत बनकर तैयार है।